loader

ट्रंप ने ‘मित्र’ मोदी के स्वच्छता अभियान की बखिया उधेड़ी

इस साल फ़रवरी के महीने में ‘नमस्ते ट्रंप’ नाम से गुजरात के अहमदाबाद में जोरदार कार्यक्रम हुआ। ‘नमस्ते ट्रंप’ नाम से जाहिर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत आने पर उनके स्वागत में यह कार्यक्रम किया गया था। इसमें भारतीय वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी और ट्रंप को गलबहियां करते, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए दिखाया गया। 

इसके जरिये यह साबित करने की कोशिश की गई कि दुनिया का सबसे ताक़तवर मुल्क़ अमेरिका का राष्ट्रपति मोदी जी का ‘परम मित्र’ है। मोदी ख़ुद कई बार ट्रंप से बेहतर रिश्ते होने की बात कह चुके हैं। 

ताज़ा ख़बरें

लेकिन यही ट्रंप कई मौक़ों पर मोदी जी को शर्मसार करते नज़र आए हैं। ताज़ा वाक़ये में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को बखिया उधेड़ दी है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान एक डिबेट में ट्रंप ने कहा कि भारत की हवा ख़राब है। 

ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आयोजित डिबेट के दौरान कहा, ‘चीन को देखो, रूस को देखो, भारत को देखो, इनकी हवा कितनी ख़राब है।’ ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब उनकी सरकार के दो आला मंत्री दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने भारत के दौरे पर आने वाले हैं। 

इससे पहले एक डिबेट में ट्रंप ने भारत में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि आप नहीं जानते कि भारत में कितने लोगों की मौत इस महामारी से हुई है क्योंकि वे आपको सही आंकड़े नहीं बताते। 

कोरोना संक्रमण के दौरान इस साल अप्रैल में ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी थी कि यदि उसने अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति नहीं की तो वॉशिंगटन उसके ख़िलाफ़ बदले की कार्रवाई करेगा।

मोदी को किया अनफॉलो

इसके कुछ दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'द ह्वाइट हाउस' ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनफॉलो कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों एक-दूसरे को 'परम मित्र' कहते रहे हैं और ऐसे में अमेरिका के इस क़दम से लोगों को हैरानी हुई थी। 

‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में आने से पहले ट्रंप ने कहा था कि भारत दोतरफा व्यापार में अमेरिका को बराबरी का दर्ज नहीं देता है, इसलिए वे घोषणा करते हैं कि विकासशील देशों को मिलने वाली छूट 5 जून से भारत को नहीं मिलेगी।

नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी के मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन शुरू में चुप रहा, उसके अधिकारियों ने कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है। लेकिन उसके बाद ट्रंप प्रशासन ने भारत के हालात पर चिंता भी जताई। 

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप को उम्मीद है कि भारतीय उनका समर्थन करेंगे और यह उम्मीद प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे ही है। लेकिन दूसरी ओर वे खुलकर कह रहे हैं कि भारत की हवा ख़राब है। यह बयान देकर उन्होंने मोदी के स्वच्छता मिशन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें