loader

दीपिका पर ग़लत जानकारियाँ फ़ैलाने वाले ट्विटर यूज़र्स को फ़ॉलो करते हैं मोदी

विरोधियों के ख़िलाफ़ नफ़रत का माहौल बनाने और उनके बारे में ग़लत और बेबुनियाद बातें सोशल मीडिया के ज़रिए फैलाने के आरोप बीजेपी नेताओं पर लगते रहे हैं। पर इसमें सबसे परेशान करने वाली बात यह उभर कर आई है कि ट्विटर पर ऐसे कई यूजर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ऊँचे और महत्वपूर्ण पद पर बैठे लोग भी फ़ॉलो करते हैं।
देश से और खबरें
फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़े होने पर उनके ख़िलाफ़ जो ज़बरदस्त हमले किए गए थे और जिस तरह उन्हें निशाने पर लेकर उनके ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाया गया था, वह तो पहले से ही सार्वजनिक है।
दीपिका पादुकोण और उनकी फ़िल्म ‘छपाक’ के ख़िलाफ़ ग़लत जानकारियाँ फैलाने वाले 80 ट्वटिर यूज़र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़ॉलो करते हैं।
वेबसाइट ऑल्टन्यूज़ ने अपनी पड़ताल में यह पाया है। इस वेबसाइट के प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट कर यद दावा किया है। उन्होंने कहा है, 'ऑल्ट न्यूज़ ने उन ट्विटर अकाउंटस का विश्लेषण किया है जिन्होंने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद 'छपाक' फ़िल्म के बारे में भ्रामक बातें फ़ैलाईं। इसमें परेशान करने वाला एक पैटर्न उभरा- ऐसे कम के कम 80 अकाउंटस को प्रधानमंत्री फ़ॉलो करते हैं।'  
इसे कुछ उदाहरणों से समझा जा सकता है। बीजेपी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि ‘राष्ट्र की पीठ में छुरा भोंकने’ और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के साथ खड़े होने के लिए दीपिका पादुकोण को माफ़ी माँगनी चाहिए। 

बीजेपी सांसद सुब्रमणियन स्वामी ने कहा कि ईशकरण दीपिका पादुकोण और फ़िल्म के निर्माताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमे का क़ानूनी नोटिस बना रहा है। यदि उन्होंने पात्र का नाम मुसलमान से बदल कर हिन्दू कर दिया है तो यह मानहानि का मामला है। 

Modi follows twitteratti who spread misinformation about Deepika Padukone - Satya Hindi
सतीश मैसूरिया ने ट्वीट कर कहा कि लक्ष्मी अगरवाल ने 2005 में नई दिल्ली में नदीम ख़ान के विवाह का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसके ऊपर क्रूर एसिड हमला हुआ। दीपिका पादुकोण ने उसका नाम बदल कर हिन्दू नाम राजेश क्यों कर दिया? मैसूरिया के ट्विटर हैंडल पर जाने से पता चलता है वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े होने के दावा करते हैं। यह बीजेपी का छात्र संगठन है। 
ऑल्ट न्यूज़ ने अपनी वेबसाइट पर ऐसे 84 लोगों के ट्विटर हैंडल, ट्विटर यूजर नेम, ट्विटर बायो, लिंक वगैरह डाले हैं। 
Modi follows twitteratti who spread misinformation about Deepika Padukone - Satya Hindi
इसी तरह हरियाण बीजेपी के प्रचार प्रमुख जवाहर यादव ने भी ट्वीट किया। उन्होंने सवाल किया कि क्या दीपिका पादुकोण देश को बताएगी की लक्ष्मी पर एसिड अटैक करने वाले नदीम खान का नाम छपाक फ़िल्म में राजेश क्यों किया?
इसमें अहम बात यह है कि फ़िल्म के विलन का मुसलमान नाम बदल कर हिन्दू नाम नहीं किया गया है। लेकिन तमाम लोग इसी पर गुस्सा जता रहे हैं और दीपिका को इसी मुद्दे पर निशाने पर ले रहे हैं। इनमें से 84 लोगों को प्रधानमंत्री फ़ॉलो करते हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें