loader

प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ

हैकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाया है और कुछ देर के लिए उसे हैक कर लिया। ट्विटर ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। हैकरों ने हैकिंग के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इन ट्वीट में प्रधानमंत्री के फॉलोअरों से रिलीफ़ फ़ंड में क्रिप्टोकरंसी चंदा देने का आग्रह किया गया था। हालाँकि ये ट्वीट तुरंत हटा दिए गए।

प्रधानमंत्री के जिस ट्विटर एकाउंट को निशाना बनाया गया है वह है narendramodi_in. यह प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट https://www.narendramodi.in और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप्लिकेशन से जुड़ा ट्विटर एकाउंट है। इस अकाउंट पर प्रधानमंत्री के 25 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री के पर्सनल ट्विटर एकाउंट पर 6 करोड़ 17 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं। उनका यह ट्विटर अकाउंट प्रभावित नहीं हुआ है।  

ताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट narendramodi_in पर हैकरों द्वारा एक मैसेज में लिखा गया, 'मैं आप लोगों से अपील करता हूँ कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।' एक और ट्वीट में लिखा गया, यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है।' हालाँकि इन ट्वीट को बाद में हटा लिया गया। 

बता दें कि पेटीएम मॉल के डाटा चोरी में जॉन विक ग्रुप का ही नाम आया था। साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने 30 अगस्त को दावा किया था कि जॉन विक ग्रुप ने पेटीएम मॉल का डाटा चोरी किया है।

बहरहाल, मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट हैक किए जाने के बाद ट्विटर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट की गतिविधियों से वाकिफ़ है और इसने इसे सुरक्षित रखने के लिए कई क़दम उठाए हैं। 

ट्विटर प्रवक्ता ने ईमेल वाले बयान में कहा, 'हम सक्रियता से स्थिति की पड़ताल कर रहे हैं। इस समय हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।'

देश से और ख़बरें
बता दें कि हैकरों ने इससे पहले जुलाई महीने में बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए थे। उनमें अमेरिका में राष्ट्रपति के उम्मीदवार जो बाइडेन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क शामिल थे। हैकरों ने उनके खातों से भी डिजिटल करंसी इस्तेमाल करने का आग्रह किया था। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें