loader

एजीआर: टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत, बकाया चुकाने के लिए मिला 10 साल का वक़्त 

सुप्रीम कोर्ट ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के मामले में मंगलवार को फ़ैसला सुना दिया है। अदालत ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए उन्हें अपना बकाया चुकाने के लिए 10 साल का वक़्त दिया है। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि यह समय अवधि 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी। टेलीकॉम कंपनियों पर 1.6 लाख करोड़ रुपये बकाया है। 

अदालत ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों को एजीआर के कुल बकाये का 10 फ़ीसदी 31 मार्च, 2021 तक चुकाना होगा जबकि बचा हुआ पैसा हर साल 7 फ़रवरी को एक किश्त के रूप में देना होगा। 

ताज़ा ख़बरें

जिन टेलीकॉम कंपनियों को एजीआर चुकाना है, अदालत ने उनके प्रबंध निदेशकों और चेयरपर्सन्स से कहा है कि वे इसे लेकर एक हलफ़नामा ज़रूर दायर करें। अदालत ने बेहद सख़्त लहजे में कहा है कि अगर पैसा चुकाने में कोई भी चूक होती है तो ना सिर्फ़ इसके लिए ब्याज़ जमा करना होगा बल्कि यह अदालत की अवमानना की प्रक्रिया को शुरू करने को आमंत्रण देने जैसा होगा। 

टेलीकॉम कंपनियों के संकट पर देखिए, आर्थिक मामलों के जानकार आलोक जोशी का वीडियो- 

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि टेलीकॉम कंपनियां सरकार को 92 हज़ार करोड़ रुपये का भुगतान करें। इन कंपनियों को भुगतान करने के लिए 23 जनवरी तक का वक़्त दिया गया था लेकिन ये इसे बढ़वाना चाहती थीं। तब अदालत ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया था और सरकार से कहा था कि इन कंपनियों से बकाये की रकम वसूली जाए। 
एजीआर से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाली टेलीकॉम कंपनियां वोडाफ़ोन-आइडिया और भारती एयरटेल हैं। वोडाफ़ोन-आइडिया पर 50 हज़ार करोड़ का बकाया है जबकि भारती एयरटेल को 26 हज़ार करोड़ रुपये देने हैं।

पिछली सुनवाइयों में वोडाफ़ोन-आइडिया ने अदालत से कहा था कि अगर उसे एक ही बार में एजीआर देने के लिए कहा जाएगा तो उसके पास अपने कामकाज को बंद करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। 

अर्थतंत्र से और ख़बरें

‘क़ानून नहीं बचा, देश छोड़ दें तो बेहतर’

फ़रवरी में इस मामले में सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने बेहद सख़्त टिप्पणी की थी। अदालत ने कहा था कि क्या इस देश में कोई क़ानून नहीं बचा है? कोर्ट ने यहां तक कहा था कि देश में रहने लायक स्थिति नहीं है और बेहतर होगा कि देश छोड़ दें। अदालत ने 17 मार्च को भारती एयरटेल, वोडाफ़ोन-आइडिया, एमटीएनएल, बीएसएनएल, रिलायंस कम्युनिकेशन, टाटा टेलीकॉम्युनिकेशन और कुछ अन्य कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को कोर्ट में तलब किया था। 

टेलीकॉम कंपनियां स्पेक्ट्रम इस्तेमाल करने के लिए एजीआर का 3-5 फ़ीसदी और लाइसेंस फ़ीस का 8 फ़ीसदी डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम को देती हैं। ये कंपनियां चाहती हैं कि एजीआर में सिर्फ़ कोर सेवाओं से आए रेवेन्यू को शामिल किया जाए, जबकि सरकार का कहना है कि इसमें सभी रेवेन्यू शामिल होंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें