loader

क्या मोदी दुबारा नहीं बनेंगे पीएम, गडकरी की बार-बार सफ़ाई क्यों?

चुनाव बाद यदि एनडीए ज़रूरी आँकड़े जुटा भी लेती है तो क्या नरेंद्र मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बनेंगे? यह सवाल इसलिए कि प्रधानमंत्री पद के लिए बार-बार नितिन गडकरी का नाम उछलता रहा है। इंटरव्यू में ऐसा ही एक सवाल जब गडकरी के सामने आया तो हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए वह छुपे हुए रुस्तम नहीं हैं और इसके लिए न तो कोई एजेंडा है और न ही ऐसी कोई इच्छा या ऐसा कोई सपना है। 

ताज़ा ख़बरें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनडीटीवी को दिये इंटरव्यू में कहा है कि राजनीति में दो और दो मिलकर हमेशा चार नहीं होते। बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में गठबंधन के साथियों पर निर्भरता और दूसरा चेहरा चुनने के सवाल पर गडकरी ने साफ़ तौर पर कह दिया कि नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और वही प्रधानमंत्री बनेंगे। हालाँकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन अच्छे अंतर से बहुमत लाएगा और मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगा।

कई चुनावी विश्लेषणों और ओपिनियन पोल ने बीजेपी की सीटें 2014 से काफ़ी कम होने की संभावना जताई है और सरकार बनाने के लिए बीजेपी को एनडीए के घटक दलों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। ऐसे में प्रधानमंत्री पद के लिए दूसरा चेहरा हो सकता है।

बहुमत नहीं मिल सकता है: राम माधव 

हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने ब्लूमबर्ग को दिये एक इंटरव्यू में कहा था कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से पीछे रह सकती है। उनका यह बयान ऐसे समय में सामने आया था जब ख़ुद नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली जैसे तमाम नेता दावा करते रहे हैं कि पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल कर लेगी। हालाँकि उन्होंने कहा कि हालाँकि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा।

गडकरी का नाम चर्चा में क्यों?

गडकरी आरएसएस के काफ़ी क़रीबी माने जाते हैं। वह संघ की कृपा से ही 2009 में पार्टी अध्यक्ष बने थे। फिर वह एकमात्र मंत्री है जिनके काम की तारीफ़ उनके विरोधी भी करते हैं। उनकी अगुआई में हाई वे का काम काफ़ी बेहतर हुआ है। वह अक़ेले मंत्री हैं जो प्रधानमंत्री से अलग राय कैबिनेट में रखते हैं। मोदी के बारे में मशहूर है कि वह किसी की नहीं सुनते, सारे गठबंधन के सहयोगी उनसे नाराज़ रहते हैं। त्रिशंकु लोकसभा होने पर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों की ज़रूरत होगी तो मोदी की जगह वह किसी ऐसे नेता को पीएम के तौर पर पसंद करेंगे जो सबको साथ लेकर चल सके। संघ को भी ऐसा ही नेता पसंद आएगा। गडकरी उसकी पहली पसंद होंगे।

चुनाव 2019 से और ख़बरें

पार्टी नेतृत्व से रहे हैं खफ़ा!

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से नितिन गडकरी पार्टी नेतृत्व वह पार्टी लाइन या मोदी अमित शाह लाइन के ख़िलाफ़ ख़ूब बोल रहे हैं। तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने के बाद गडकरी ने कहा था कि जीत के तो ढेरों बाप होते हैं पर हार अनाथ होती है और इसके लिए नेतृत्व को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। गडकरी ने तो यह भी सलाह दे दी थी कि लीडरशिप का संगठन के प्रति भरोसा तभी साबित होगा जब वह हार की भी ज़िम्मेदारी लेगा। तब मीडिया में यह संदेश गया कि शायद वह मोदी और अमित शाह पर निशाना लगा रहे थे। हालाँकि बाद में उन्होंने इस बात का खंडन किया कि वह किसी को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। हालाँकि कुछ ही दिन के बाद वह फिर बोल पडे़ कि अगर सांसद और विधायक काम नहीं कर रहे हैं तो पार्टी अध्यक्ष को ही बोला जाएगा।

नेतृत्व बदलने की माँग भी उठी थी

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद बीजेपी के अंदर से यह आवाज़ उठी थी कि गडकरी को नेतृत्व सौंप देनी चाहिए। महाराष्ट्र के बडे़ किसान नेता किशोर तिवारी और बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष संघप्रिय गौतम इस बाबत बात कर चुके हैं। कुछ ख़बरें तो यह भी आईं कि आरएसएस मोदी सरकार के प्रदर्शन से खुश नहीं है। राममंदिर पर मोदी सरकार भी ज़्यादा कुछ नहीं कर पायी है। 

नेहरू और इंदिरा की तारीफ़ भी की थी

सबको मालूम है कि मोदी जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गाँधी की तीखी आलोचना का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ते। लेकिन गडकरी ने दोनों नेताओं की तारीफ़ कर दी थी। चार महीने पहले ही जनवरी में नागपुर के एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि इंदिरा गांधी महिला सशक्तीकरण की प्रतीक हैं। उन्होने कहा, 'इस देश में इंदिरा गांधी जैसी नेता भी हुई हैं, जो अपने समय के पुरूष दिग्गजों से बेहतर थी। क्या वह आरक्षण से आगे बढ़ी थीं?' इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि 'मैं नेहरू को पसंद करता हूँ। वह कहते थे कि भारत एक देश नहीं, जनसंख्या है।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

चुनाव 2019 से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें