loader

अमित शाह के रोड शो में हुआ तांडव बंगाल की अस्मिता पर हमला

14 मई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जब मध्य कोलकाता के धर्मतल्ला से उत्तरी कोलकाता में विवेकानंद के निवास तक ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ रवाना हुए, उसी समय यह साफ़ नज़र आ रहा था कि यह चुनावी रोड शो नहीं बल्कि बंगाल के ख़िलाफ़ बीजेपी का एक रण-घोष है। बंगाल की संस्कृति को पैरों तले रौंद डालने की धृष्टता का ऐलान भी है।
जेएनयू, हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित देश के सभी शिक्षा प्रतिष्ठानों में पिछले पाँच साल से जिन अनपढ़ गुंडों ने उपद्रव मचा रखा है, वे संगठित होकर देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता के मान-सम्मान को कुचलने के लिये उतर पड़े हैं।
ऐसा लगता है कि अमित शाह ने जान-बूझ कर कोलकाता के प्राण-स्थल कॉलेज स्ट्रीट के क्षेत्र को पदाघात के लिये चुना ताकि एक ही वार में बंगाल की अस्मिता को कुचल कर ख़त्म कर दिया जाए। 
ताज़ा ख़बरें
अमित शाह के रोड शो में भगवा गुंडों का तांडव कोलकाता विश्वविद्यालय से शुरू हुआ और इसने ख़ास निशाना बनाया प्राचीन विद्यासागर कॉलेज को। वहाँ पथराव, आगज़नी के साथ ही उनका प्रमुख निशाना था, बीजेपी कार्यकर्ताओं की आँख की किरकरी बनी ईश्वरचन्द्र विद्यासागर की मूर्ति। उस मूर्ति को कुछ उसी प्रकार के रोष के साथ तोड़ा गया जिसका परिचय उन्होंने कभी अयोध्या में बाबरी मसजिद को ढहाते वक़्त दिया था। बाबरी मजसिद को वे अपनी ग़ुलामी का प्रतीक मानते थे और शिक्षा और संस्कृति को अपनी सनातन आदिमता का दुश्मन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार आधुनिक शिक्षा के प्रति अपनी घृणा को नाना प्रकार से व्यक्त किया है। उनके 'भक्तों' ने बंगाल और कोलकाता में शिक्षा के प्रांगण में अपनी उसी नफ़रत का नग्न नृत्य किया।
कहना ग़लत नहीं होगा कि कोलकाता में अमित शाह और उनकी पार्टी के समर्थकों ने भारत की राजनीति के एक और शर्मनाक अध्याय की रचना की है।

बाहर से लाए गए लोग

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि अमित शाह के साथ लगभग पंद्रह हज़ार लोगों की जो भीड़ थी, उनमें बड़ी संख्या में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान से बटोर कर लाये गये लोग शामिल थे। यदि मुख्यमंत्री के इस आरोप में जरा भी सच्चाई है तो कहना होगा कि पहला तो यह बंगाल पर किये गये एक बाहरी आक्रमण का प्रतीक है और यह मोदी की राजनीति के ख़ास गुजराती मॉडल की पुनरावृत्ति भी है जिसमें ऐन चुनाव के वक़्त वह वाराणसी को गुजरात से लाये गये लोगों से पाट देते रहे हैं। दूसरा यह कि, मुख्यमंत्री के इस कथन में बंगाल में आगे तीव्र प्रादेशिक उत्तेजना के एक ऐसे नये दौर के सूत्रपात के संकेत भी छिपे हैं जो सालों से इस प्रदेश में बने हुए मज़बूत प्रादेशिक भाईचारे की जड़ों को हिला सकती है।
मोदी-अमित शाह ने भारत के कोने-कोने में जिस तरह सभी प्रकार के विभाजनकारियों से हाथ मिला कर अलगाववाद की आग सुलगा रखी है, उससे लगता है कि उन्होंने बंगाल को भी उसी की चपेट में लेने की योजना बनाई हुई है।
बहरहाल, 19 मई को बंगाल में चुनाव का आख़िरी चरण है जिसमें कोलकाता और निकटवर्ती उत्तर और दक्षिण 24 परगना ज़िलों की 9 सीटों पर मतदान होना है। इसके पहले ही बीजेपी की इस गुंडागर्दी ने इस पूरे क्षेत्र में उसके ख़िलाफ़ जिस ग़ुस्से और आक्रोश को जन्म दिया है, उसकी साफ़ छाप मतदान में देखने को मिलेगी।
चुनाव 2019 से और ख़बरें
ममता बनर्जी ने कोलकाता और पूरे बंगाल में इस गुंडागर्दी के प्रतिवाद में भारी प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसी प्रकार वामपंथियों और कांग्रेस ने भी कोलकाता सहित पूरे प्रदेश में बंगाल के शिक्षा क्षेत्र और बंगाल की सांस्कृतिक अस्मिता पर मोदी ब्रिगेड के इस जघन्य हमले के विरोध में व्यापक प्रदर्शनों का कार्यक्रम बनाया है। बाहरी तत्वों को इकट्ठा करके अमित शाह के इस युद्ध के तेवर ने बंगाल में बीजेपी की कब्र खोदने का ही काम किया है, इसमें कोई शक नहीं है।
डिस्क्लेमर - लेखक अरुण माहेश्वरी सीपीएम की पूर्व राज्यसभा सांसद सरला माहेश्वरी के पति हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अरुण माहेश्वरी

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें