loader

‘छपाक’ में हमलावर नदीम का नाम नहीं है राजेश, ट्रोल आर्मी का दावा झूठा साबित

बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के जेएनयू के छात्रों के समर्थन में पहुंचने के बाद से ही ट्रोल आर्मी उन पर हमलावर है। ट्रोल आर्मी ने पहले उन्हें पाकिस्तानी, जेहादी, देशद्रोही बताया और उसके बाद उनकी फ़िल्म ‘छपाक’ के बॉयकाट को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया। लेकिन दूसरी ओर से दीपिका को समर्थन मिला और ‘छपाक’ के समर्थन में भी लोग उतरे। लेकिन शायद ट्रोल आर्मी इससे बौखला गई और उसने नई कहानी गढ़ दी। 

‘छपाक’ तेज़ाब हमले का शिकार हुई पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। लक्ष्मी पर 2005 में दिल्ली की ख़ान मार्केट में नदीम ख़ान व तीन अन्य लोगों ने तेज़ाब फेंक दिया था। स्वराज्य नाम की मैगजीन में छपी ख़बर में कहा गया था कि ‘छपाक’ में नदीम ख़ान का नाम बदलकर राजेश कर दिया गया है। इसके बाद ट्रोल आर्मी ने इस ख़बर के बाद ट्वीट करना शुरू कर दिया और थोड़ी ही देर में ट्विर पर नदीम ख़ान और राजेश का नाम ट्रेंड करने लगा। इन दोनों ही नामों को लेकर अंधाधुंध ट्वीट ट्रोल आर्मी से जुड़े लोगों ने किये। 

acid attacker name 'Chhapaak' changed from Nadeem Khan to Rajesh fake - Satya Hindi
मैगजीन की राजेश वाली ख़बर का स्क्रीनशॉट।

टी.सी. मीणा नाम के ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया कि बॉलीवुड में NRC और CAA का इतना डर है कि नदीम ख़ान को ‘राजेश’ दिखाया गया है। 

समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव भी इस विवाद में कूदीं और उन्होंने ट्वीट किया कि नदीम‌ ख़ान ने लक्ष्मी अग्रवाल पर तेज़ाब फेंका था, ‘छपाक’ में नदीम ख़ान को "राजेश" दिखाया गया है। क्यों? 

ट्विटर बायो में ख़ुद को विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बताने वाले ट्विटर यूजर अभिषेक मिश्रा ने लिखा है कि जब लक्ष्मी अग्रवाल पर तेज़ाब नदीम ख़ान ने फेंका तो फ़िल्म में राजेश नाम क्यों? क्या नदीम नाम रखने में आपको भी अपने ऊपर एसिड अटैक होने का डर सता रहा था?

प्रांजल चमोला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि नदीम ख़ान के अपराध की सजा राजेश क्यों भुगते?

सिद्धिनाथ चौधरी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि दीपिका पादुकोण किस तरह लक्ष्मी की इज्जत करेंगी जब वह मुख्य हमलावर का सही नाम ही अपनी फ़िल्म में नहीं रख रही हैं। उन्होंने कहा कि यह शानदार बिजनेस आइडिया है। 
हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार बवाल होने के बाद स्वराज्य ने अपने इस आर्टिकल की हेडिंग को बदला और लिखा कि नदीम ख़ान को फ़िल्म में हिंदू नाम नहीं दिया गया है। 
acid attacker name 'Chhapaak' changed from Nadeem Khan to Rajesh fake - Satya Hindi
मैगजीन की बदली हुई हेडिंग का स्क्रीनशॉट।

क्या है सच?

मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़, फ़िल्म में लक्ष्मी का नाम मालती रखा गया है जबकि नदीम को बब्बू उर्फ़ बशीर ख़ान नाम दिया गया है। फ़िल्म में मालती के दोस्त के किरदार का नाम राजेश है। ट्रोल आर्मी का कहना था कि मुख्य अभियुक्त नदीम ख़ान का धर्म बदलकर उसे हिंदू नाम राजेश दिया गया है लेकिन फ़िल्म देखने वाले लोगों ने ट्रोल आर्मी के इस दावे को पूरी तरह झूठ करार दिया है। 

सच्चाई सामने आने के बाद कुछ ट्विटर यूजर ने ट्रोल आर्मी को खरी-खोटी सुनाई। भूपेंद्र कुमार गुड्डू नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा कि भक्तों का एक और झूठ पकड़ा गया और ये बोल रहे हैं कि ‘छपाक’ में एसिड फेंकने वाले का नाम नदीम की जगह राजेश रखा है जबकि सच्चाई है कि फ़िल्म में उसका नाम बशीर ख़ान है और दीपिका का मालती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

सोशल मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें