loader

दिल्ली दंगा: डेढ़ साल बाद हुई तीन पुलिसकर्मियों की पहचान

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल फरवरी में हुए दंगों को लेकर एक वीडियो ऐसा भी सामने आया था, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस की जमकर आलोचना हुई थी। सड़क पर बुरी तरह घायल हालत में पड़े कुछ युवाओं से दिल्ली पुलिस के सिपाहियों ने राष्ट्रगान गाने के लिए कहा था। ये कौन सिपाही थे, दिल्ली पुलिस ने इनमें से तीन की पहचान की है लेकिन डेढ़ साल बाद। इनमें से एक युवक की बाद में मौत हो गई थी। 

दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि इन तीनों पुलिसकर्मियों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा। 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से बनाई गई एसआईटी ने इस मामले में 100 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों से पूछताछ की और कई दस्तावेज़ों की पड़ताल की। दस्तावेज़ों में ड्यूटी चार्ट्स को जांचा गया और पता लगाया गया कि दंगे के दौरान कौन से पुलिसकर्मियों को दंगाग्रस्त इलाक़ों में तैनात किया गया था। 

डेढ़ साल के दौरान पुलिस ने इस बात की भी जांच की कि यह वाकया कहां पर हुआ था। इस वीडियो में दिखे युवकों में से दो के परिजनों ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा था कि ये वीडियो कर्दमपुरी इलाक़े का है और इसे 24 फरवरी की शाम को बनाया गया था। 

वीडियो से साफ पता चल रहा था कि इन युवकों को बुरी तरह पीटा गया है। वर्दी पहने खड़े पुलिस वाले ज़मीन पर पड़े इन युवकों से कहते हैं देशभक्ति दिखाओ। वीडियो में युवक राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाते सुने जा सकते हैं। यह उनसे जबरन गवाया जा रहा था। 

एक पुलिसकर्मी कहता है- 'अच्छी तरह गा' जबकि दूसरा कहता है- वंदे मातरम गाकर दिखा। फिर पुलिसकर्मियों की कुछ गालियों के बाद आवाज़ आती है आज़ादी। 

दिल्ली से और ख़बरें

नहीं दिखे थे चेहरे 

पुलिस को क्या इतना वक़्त इसलिए लग गया कि किसी भी पुलिसकर्मी का चेहरा इस वीडियो में नहीं दिखाई दे रहा था। लेकिन फिर भी डेढ़ साल का वक़्त बहुत होता है। अगर तेज़ जांच की जाती तो बहुत जल्द इस बात का पता लगाया जा सकता था कि यह घटनास्थल किस जगह का है और कौन से वे पुलिसकर्मी हैं, जो इस वाकये में शामिल थे। 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल 23 फरवरी को दंगा शुरू हुआ था और ये तीन दिन यानी 25 फ़रवरी तक चला था। इस दौरान यह इलाक़ा बुरी तरह अशांत रहा और दंगाइयों ने वाहनों और दुकानों में आग लगा दी थी। जाफराबाद, वेलकम, सीलमपुर, भजनपुरा, गोकलपुरी और न्यू उस्मानपुर आदि इलाक़ों में फैल गए इस दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी और 581 लोग घायल हो गए थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें