दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब डेंगू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराए गए सिसोदिया को अब साकेत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली डिप्टी सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया डेंगू से पीड़ित हैं और उनका ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है। बयान में यह भी कहा गया है कि बुखार और ऑक्सीजन के कम स्तर की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
उनकी कोरोना रिपोर्ट 14 सितंबर को पॉजिटिव आने के बाद से ही वह अपने आधिकारिक आवास पर अलग-थलग थे। सिसोदिया ने ख़ुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।
हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है.
— Manish Sisodia (@msisodia) September 14, 2020
फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा.
आइसोलेशन में रह रहे सिसोदिया को अभी एक दिन पहले ही दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वैसे, जिनको कोई गंभीर बीमारी नहीं होने या ज़्यादा तकलीफ नहीं होने पर होम क्वॉरेंटीन की सलाह दी जाती है और इसी के मद्देनज़र वह पहले होम क्वॉरेंटीन में थे।
अपनी राय बतायें