loader

कोरोना संक्रमित मनीष सिसोदिया डेंगू से भी पीड़ित, निजी अस्पताल में शिफ़्ट

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब डेंगू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराए गए सिसोदिया को अब साकेत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दिल्ली डिप्टी सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया डेंगू से पीड़ित हैं और उनका ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है। बयान में यह भी कहा गया है कि बुखार और ऑक्सीजन के कम स्तर की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

ताज़ा ख़बरें

उनकी कोरोना रिपोर्ट 14 सितंबर को पॉजिटिव आने के बाद से ही वह अपने आधिकारिक आवास पर अलग-थलग थे। सिसोदिया ने ख़ुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। 

आइसोलेशन में रह रहे सिसोदिया को अभी एक दिन पहले ही दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वैसे, जिनको कोई गंभीर बीमारी नहीं होने या ज़्यादा तकलीफ नहीं होने पर होम क्वॉरेंटीन की सलाह दी जाती है और इसी के मद्देनज़र वह पहले होम क्वॉरेंटीन में थे। 

दिल्ली से और ख़बरें
बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली में कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में काफ़ी सक्रिय रहे हैं। कोरोना के इलाज के लिए बनाए गए कोविड सेंटरों में सुविधाओं से लेकर पूरी व्यवस्था संभालने में शुरू से ही सक्रिय रूप से लगे रहे हैं। दिल्ली देश में सबसे ज़्यादा प्रभावित शहरों में से एक है। यहाँ हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले भी क़रीब 4 हज़ार के आसपास आ रहे हैं। इससे पहले पिछले महीने दिल्ली में कोरोना संक्रमण हल्का पड़ गया था, लेकिन फिर से दिल्ली में संक्रमण का दूसरा दौर आया है और यह तेज़ी से फैल रहा है। 
दिल्ली में अब तक 2,56,789 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 5,087 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,32,519 हो गयी है और अब तक कुल 91,149 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों में से 9,66,382 का इलाज चल रहा है जबकि 46,74,988 लोग ठीक हो चुके हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें