एचडी कुमारस्वामी
जेडीएस - चन्नापटना
अभी रुझान नहीं
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर प्रधानमंत्री के उच्च स्तरीय बैठक के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को कई ज़रूरी निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही सोमवार को डीडीएमए की बैठक बुलाई गई है, जिसमें विशेषज्ञ और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इसके अलावा दिल्ली के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। प्रशासन से कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों और समारोहों में कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन कराया जाए।
सोमवार को होने वाली बैठक में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने को कहा जा सकता है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और हांगकांग के यात्रियों को क्वारंटीन करने जैसे कदम उठाने पर फ़ैसला लिया जा सकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके पहले शनिवार को दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि वे भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से उड़ानें बंद करें।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैं माननीय पीएम से उन देशों से फ्लाइट बंद करने का आग्रह करता हूं जो नए वैरिएंट से प्रभावित हैं। बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर पाया है। हमें इस नए वैरिएंट को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।"
I urge Hon’ble PM to stop flights from those countries which are affected by new variant. With great difficulty, our country has recovered from Corona. We shud do everything possible to prevent this new variant from entering India https://t.co/5LpFULIHKb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 27, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन में हुई समीक्षा बैठक में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले लोगों पर नज़र रखने की ज़रूरत है और उनके कोरोना टेस्ट भी किए जाने चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा था कि जिन देशों से इस नए वैरिएंट के आने का ख़तरा है, वहाँ से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
भारत में इसका कोई मामला अभी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ जगहों पर संक्रमण तेज़ी से फैला है। इनमें कर्नाटक के धारवाड़ में स्थित एसडीएम मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। यहां एक फ्रेशर पार्टी हुई थी, जिसके बाद कॉलेज के स्टूडेंट और स्टाफ़ में से 182 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसी तरह देहरादून में 11 आईएफ़एस अफ़सर और छह अन्य लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें