जगदीश शेट्टार
कांग्रेस - हुबली-धारवाड़-मध्य
अभी रुझान नहीं
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स के पैनल द्वारा सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी गई है। न्यूज़ चैनल आज तक के मुताबिक़, एम्स के पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के विसरा में जहर नहीं था। इसका मतलब साफ है कि सुशांत को जहर नहीं दिया गया था।
आज तक के मुताबिक़, रिपोर्ट में मुंबई के कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स को क्लीन चिट नहीं देने का भी जिक्र है। सुशांत की 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ़्लैट में मौत हो गई थी। सुशांत के परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया था कि इस युवा अभिनेता को जहर दिया गया था लेकिन अब इसके उलट ख़बर आ रही है।
सीबीआई के कहने पर ही डॉ. सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में एम्स के डॉक्टर्स का एक पैनल बनाया गया था। ख़बरों के मुताबिक़, सीबीआई की एम्स के डॉक्टर्स के साथ इस रिपोर्ट को लेकर मंगलवार को बातचीत होनी है।
सुशांत की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने जब कई दिनों तक एफ़आईआर दर्ज नहीं की थी तो उसने यही कहा था कि यह सीधा मामला आत्महत्या का है। लेकिन बाद में इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजनीतिक घमासान चला। जब सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी तो उसने भी अपनी जांच में इसी बात को पाया कि सुशांत की हत्या नहीं की गई थी।
सितंबर महीने की शुरुआत में सुशांत की मौत मामले की जांच कर रहे सीबीआई के तीन अफ़सरों ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया था कि जांच टीम को अब तक सुशांत की हत्या किए जाने का कोई सबूत नहीं मिला है और उसके बाद सीबीआई के अफ़सरों ने आत्महत्या या इसके लिए उकसाने के एंगल से जांच शुरू कर दी थी।
सीबीआई अब तक इकट्ठा किए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। सीबीआई की ओर से कहा गया है कि वह मामले के सभी एंगल पर जांच कर रही है। सुशांत की मौत कैसे हुई, इसे लेकर एम्स की रिपोर्ट से सीबीआई को काफी मदद मिल सकती है।
अब एम्स का रिपोर्ट आने के बाद #भाजपा का मूंह पुरी तरह से काला हो चुका है। भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब हो गया है। गुप्तेश्वर पांडे को VRS ऐसेही नहीं मिली।
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) September 29, 2020
मुंबई पुलिस को जिस घिनौने तरीके से बदनाम किया गया, महाराष्ट्र का अपमान किया गया, भाजपा को महाराष्ट्र की जनता मांफ नहीं करेगी। https://t.co/ujhM67Nj6v
दीपिका से पूछताछ को लेकर देखिए, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष की मशहूर वकील आभा सिंह से बातचीत।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता ने पटना में सुशांत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करा दी थी। सुशांत के परिवार ने रिया के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक ठगी करने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था।
इसके बाद इस मामले में तीन एजेंसियां जांच में जुटीं- सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और बाद में एनसीबी भी। ये एजेंसियां अभी तक न तो आर्थिक गड़बड़ी और न ही आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कोई सबूत सामने रख पाई हैं। हालांकि इसमें ड्रग्स एंगल का मामला ज़रूर जोड़ दिया गया। 59 ग्राम मरिजुआना मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें