loader

26 नवंबर को संसद मार्च की तैयारी में हैं हरियाणा के किसान 

हरियाणा की किसान राजनीति के बड़े नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा है कि हरियाणा के किसान 26 नवंबर को संसद की ओर मार्च करना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा की हां का इंतजार है। किसान आंदोलन की क़यादत संयुक्त किसान मोर्चा के हाथ में है। 

चढ़ूनी रविवार को रोहतक पहुंचे थे और यहां उन्होंने हरियाणा के किसानों के साथ बैठक की थी। बैठक में ही इस बात का फ़ैसला लिया गया कि 26 नवंबर को संसद की ओर मार्च किया जाएगा। 

बता दें कि 26 नवंबर को किसानों के आंदोलन को एक साल का वक़्त पूरा हो जाएगा। इस दौरान किसानों ने ग़ाज़ीपुर बॉर्डर के साथ ही टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर भी अपना खूंटा दमदार ढंग से गाड़ रखा है। 

ताज़ा ख़बरें
चढ़ूनी ने कहा कि 9 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होनी है। संसद मार्च के इस फ़ैसले को मोर्चा की बैठक में रखा जाएगा और अगर वह इसकी इजाजत देता है तो संसद की ओर मार्च कर दिया जाएगा और अगर इजाजत नहीं मिलती है तो इस पर विचार करेंगे। 
Haryana farmers propose Parliament March on November 26 - Satya Hindi

चढ़ूनी ने कहा कि किसान आंदोलन में भाग ले रहे कई किसानों को समन भेजा जा रहा है, उन्होंने कहा कि किसान इन समन पर न जाएं। इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा था कि अगर 26 नवंबर तक कृषि क़ानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तो किसान अपना आंदोलन तेज़ करेंगे। 

निलंबित हो गए थे चढ़ूनी

चढ़ूनी को ‘किसान संगठनों को पंजाब में चुनाव लड़ना चाहिए’, ये बयान देना भारी पड़ गया था। संयुक्त किसान मोर्चा ने चढ़ूनी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए उन्हें हफ़्ते भर के लिए निलंबित कर दिया था। चढ़ूनी ने कहा था कि किसानों को ‘मिशन पंजाब’ के लिए जुटना चाहिए। लेकिन किसान संगठनों ने उनके इस सुझाव को व्यक्तिगत बताते हुए खारिज़ कर दिया था। 

हरियाणा से और ख़बरें

लखीमपुर खीरी में मंत्री पुत्र की गाड़ी से किसानों को कुचल डालने की घटना को लेकर देश भर में काफ़ी बवाल हो चुका है। इसके बाद से देश भर के किसान जबरदस्त ग़ुस्से में हैं। लखीमपुर खीरी में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें बीजेपी के तीन कार्यकर्ता और एक पत्रकार भी शामिल है। 

घटना के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की मोदी कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसान और विपक्ष लगातार आवाज़ उठा रहा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें