loader

भारत छोड़ लंदन गए पूनावाला, कहा, टीके के लिए मिल रही थीं धमकियाँ

कोरोना टीका कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला सपरिवार भारत छोड़ कर लंदन चले गए हैं। उन्होंने वहाँ कहा है कि उन्हें टीके की आपूर्ति को लेकर धमकियाँ मिल रही थीं, वह ऐसी स्थिति में काम नहीं कर सकते, लिहाज़ा लंदन में हैं। 
लंदन से प्रकाशित होने वाले मशहूर व प्रतिष्ठित अख़बार 'द टाइम्स' से बातचीत में पूनावाला ने कहा कि उन्हें ताक़तवर लोगों से कोरोना टीके के लिए लगातार धमकियाँ मिल रही थीं, इनमें मुख्यमंत्री, व्यापारी व दूसरे लोग थे, जो कोवीशील्ड की तुरन्त आपूर्ति चाहते थे। 
पूनावाला ने कहा,

धमकी कहना तो इसे कम कर आँकना होगा। उम्मीद और आक्रामकता का स्तर वाकई अभूतपूर्व है। हर किसी को लगता है कि उसे पहले टीका मिलना चाहिए, कोई यह समझने को तैयार नही है कि दूसरे को उसके पहले क्यों मिलना चाहिए।


अदार पूनावाला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंडिया

धमकियाँ

कोरोना टीका कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट के प्रमुख ने उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में कहा, 'वे कह रहे हैं कि यदि आपने टीका नहीं दिया तो अच्छा नहीं होगा। उनके कहने का मतलब यह है कि यदि मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वे ऐसा कुछ कर देंगे। मेरे चारों ओर ऐसी स्थिति बन गई कि जब तक मैं उन्हें टीका न दे दूँ, मैं कुछ नहीं कर सकता।' 
पूनावाला ने कहा कि 'वे लंदन में हैं और फिलहाल भारत लौटने का उनका कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं लंदन में हूँ क्योकि मैं उन स्थितियों में वापस नहीं जा सकता। सब कुछ मेरे कंधों पर है, पर मैं अकेले ही सबकुछ नहीं कर सकता। मैं ऐसी स्थिति में नहीं रह सकता जहाँ मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूँ, लेकिन मुझे कहा जा रहा है कि यदि मैं इस या उस व्यक्ति की बात नहीं मानी तो पता नहीं वे मेरे साथ क्या करें।' 
लेकिन पूनावाला ने इस बातचीत में यह संकेत भी दे दिया कि वे ब्रिटेन में कोरोना उत्पादन का संयंत्र लगाएंगे और वहीं रहकर उसका उत्पादन व कामकाज देखेंगे। 
corona vaccine covisheild producer serum institute ceo poonawala in london - Satya Hindi
अदार पूनावाला ने धमकियाँ मिलने की बात ऐसे समय कही है जब उन्हें कुछ दिन पहले ही 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। 

अब क्या होगा?

सवाल यह उठता है कि भारत में कोरोना टीकाकरण पर इस घटनाक्रम का क्या असर पड़ेगा। तमाम राज्यों में 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों को कोरोना टीका देने का कार्यक्रम 1 मई से शुरू होना था, लेकिन ज़्यादातर राज्यों में कोरोना टीके की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका। 

सवाल यह है कि यदि पूनावाला के भारत छोड़ कर चले जाने के बाद पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार कोवीशील्ड का उत्पादन नहीं हुआ तो क्या होगा। कोरोना टीकारण कार्यक्रम कैसे आगे बढ़ेगा। टीका नहीं मिलने से समस्या और जटिल हो सकती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें