loader
फ़ोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

लापरवाही की हद, मनाली-नैनीताल में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ 

लॉकडाउन के कारण घर में बंद होकर बोर हो चुके लोगों से इस क़दर लापरवाही की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ख़ौफ़ पैदा करने वाला मंजर गए अभी कुछ दिन ही बीते हैं लेकिन शायद लोग इसे भूल चुके हैं। अगर नहीं भूले होते तो शिमला, मनाली, नैनीताल और मंसूरी में इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा नहीं हो गए होते। 

शिमला, मनाली, नैनीताल और मंसूरी में हालात ऐसे हैं कि पांव धरने की जगह नहीं है। तमाम होटल फ़ुल हो चुके हैं और वहां के प्रशासन को लोगों को वापस लौटाना पड़ रहा है। 

माना कि दिल्ली व अन्य महानगरों में गर्मी चरम पर है, बारिश का बेसब्री से इंतजार है लेकिन गर्मी से बचने या सिर्फ़ एन्जॉय करने के लिए क्या हम देश में कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे देंगे?
दोनों ही राज्यों में हाईवे पर बड़ी संख्या में गाड़ियों की कतार लग रही है और लोग होटलों, गेस्ट हाउस, होम स्टे में कैसे भी जगह मिल जाए, इसके लिए पूरी ताक़त लगा रहे हैं। 
ताज़ा ख़बरें

सरकारें हैं जिम्मेदार 

हिमाचल और उत्तराखंड में उमड़ रही भीड़ के लिए वहां की सरकार जिम्मेदार है। हिमाचल की सरकार ने बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट के राज्य में किसी को भी आने की छूट दे दी है तो उत्तराखंड में हालांकि आरटी-पीसीआर टेस्ट ज़रूरी है लेकिन इसका उतनी कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है। अगर हो रहा तो इतनी बड़ी संख्या में लोग नहीं पहुंच जाते। 

पर्यटकों से होती है कमाई 

यह बात सही है कि दोनों ही प्रदेशों की आर्थिक व्यवस्था बहुत हद तक पर्यटन पर निर्भर है वरना उत्तराखंड सरकार क्यों चार धाम की यात्रा कराने पर अड़ी रहती। इन राज्यों में होटल्स, रिसोर्ट, ढाबों, नौका व्यवसाय में काम करने वालों लाखों लोगों के रोज़गार का जरिया ये बाहर से आने वाले सैलानी ही हैं। लेकिन इसके चलते आप हज़ारों लोगों को राज्य में आने की छूट नहीं दे सकते। 

दोनों ही राज्यों में बस नाम मात्र का लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू है। लेकिन जब हजारों लोग वहां के पर्यटक स्थलों में पहुंच गए हैं तो ऐसे लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू का क्या मतलब है।
कोरोना की जंग में फ्रंटलाइन वॉरियर्स चाहे डॉक्टर्स हों या दूसरी आपात सेवाओं में लगे लोग, उन्होंने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान को ख़तरे में डाला है। कम से कम उन्हीं लोगों की एक साल की मेहनत को ध्यान में रखकर इन राज्यों की सरकारें एक निश्चित सीमा के बाद राज्य में आने पर रोक लगा दें। 
देश से और ख़बरें

लेकिन सरकारों की नज़र कमाई पर है, क्योंकि गाड़ियों के टैक्स से लेकर और बाक़ी मदों से भी राज्य सरकार को पर्यटकों से आय होती है। लेकिन बात फिर से वही कही जाएगी कि सिर्फ़ पैसे के लिए लोगों की जिंदगियों को दांव पर नहीं लगाया जा सकता। 

ख़तरा अभी टला नहीं 

ऐसा नहीं है कि भारत में कोरोना के मामले बहुत कम हो गए हैं। इन दिनों भी 40 से 45 हज़ार मामले हर दिन आ रहे हैं लेकिन शायद लोग देश में 4 लाख मौतों के आंकड़े को भूलकर मौज-मस्ती को अहमियत दे रहे हैं और उनकी यह मौज-मस्ती देश को बहुत भारी पड़ सकती है। 

कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रही दिल्ली में बाज़ारों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए लक्ष्मी नगर इलाक़े के बाज़ारों और लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट को भी बंद करना पड़ा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें