loader

आडवाणी बोले, राजनीतिक विरोधियों को कभी राष्ट्र विरोधी नहीं कहा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने इशारों-इशारों में बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर कहा है कि बीजेपी ने कभी भी अपने राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन नहीं माना। 
संबंधित ख़बरें
आडवाणी ने कहा कि जो भी लोग हमसे राजनीतिक तौर पर सहमत नहीं हैं, हमने उन्हें कभी ‘राष्ट्र विरोधी’ नहीं कहा। बता दें कि बीजेपी ने इस बार 91 वर्षीय आडवाणी का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। 
आडवाणी ने बीजेपी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से ठीक पहले लिखे ब्लॉग में कहा कि बीजेपी प्रत्येक देशवासी की व्यक्तिगत और राजनीतिक पसंद की स्वतंत्रता के पक्ष में रही है। आडवाणी के ब्लॉग का शीर्षक ‘पहले राष्ट्र, फिर दल और अंत में मैं' है।
आडवाणी ने ब्लॉग में लिखा है कि वह भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी दोनों के संस्थापक सदस्य रहे हैं। आडवाणी ने लिखा कि 14 साल की उम्र में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए थे और लगभग सात दशक से पार्टी के साथ अविभाज्य रूप से जुड़े हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और कई अन्य महान, प्रेरणादायक नेताओं के साथ काम करने का मेरा सौभाग्य रहा है। उन्होंने गुजरात के गाँधीनगर के लोगों का शुक्रिया अदा किया जहाँ से वह छह बार सांसद रहे। 
आडवाणी ने लिखा है कि 6 अप्रैल को बीजेपी अपना स्थापना दिवस मनाएगी। इस मौक़े पर हम सभी को अतीत में, भविष्य में देखने के साथ ही अपने भीतर भी झाँकना चाहिए।

टिकट न देने के साथ ही बीजेपी ने इस बार आडवाणी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह नहीं दी थी। टिकट कटने के साथ ही यह माना गया कि भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार में आडवाणी युग का औपचारिक तौर पर समापन हो गया है। आडवाणी दो बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के साथ ही गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री पद पर भी रहे। 

ताज़ा ख़बरें

पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आईं जब आडवाणी प्रधानमंत्री मोदी के सामने याचक की मुद्रा में खड़े दिखाई दिए। दरअसल, मोदी और आडवाणी का रिश्ता 2014 में प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी के बाद से ही ख़राब हो गया था और उसके बाद यह कभी नहीं सुधरा। माना जा रहा था कि मोदी, आडवाणी को राष्ट्रपति बनाने के लिए उनके नाम का समर्थन करेंगे लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ।

देश से और ख़बरें

कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी ख़ूब वायरल हुआ था जिसमें एक जनसभा के मंच पर मोदी क़तार में खड़े पार्टी के बाक़ी नेताओं से तो मिलते हैं लेकिन आडवाणी की ओर देखते तक नहीं। वीडियो में साफ़ दिखता है कि आडवाणी याचक की तरह हाथ जोड़े खड़े रह जाते हैं लेकिन मोदी उन पर ध्यान दिए बिना ही आगे निकल जाते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें