loader

पेगासस, कृषि क़ानून, सीएए सहित कई अहम मुद्दों पर सुनवाई की मांग

देश भर के 200 से ज़्यादा नामचीन लोगों ने चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) एनवी रमना को ख़त लिखकर देश के कुछ अहम मसलों पर सुनवाई करने के लिए कहा है। इन लोगों में रिटायर्ड अफ़सर, प्रोफेसर्स, पत्रकार, एक्टिविस्ट्स, वकील शामिल हैं। 

ख़त में सीजेआई का ध्यान इन अहम मुद्दों की ओर दिलाते हुए कहा गया है कि ये मसले लंबित पड़े हैं। इनमें राजद्रोह क़ानून, कृषि क़ानूनों, चुनावी बॉन्ड और सीएए जैसे मसले शामिल हैं। ख़त में यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच के सामने 421 मामले लंबित हैं। 

सीजेआई से अनुरोध किया गया है कि इन मसलों पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए। ख़त में शामिल किए गए मसलों में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, यूएपीए का लगातार दुरुपयोग, पेगासस जासूसी मामला, आधार से जुड़े मामले और राफ़ेल लड़ाकू विमान सौदे का मसला भी शामिल है। 

ताज़ा ख़बरें

बात कृषि क़ानूनों की करें तो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट को मार्च, 2021 में जमा किया जा चुका है लेकिन आगे की सुनवाई नहीं हो सकी है। हालांकि सड़कों से किसानों को हटाने की मांग वाली याचिका पर शीर्ष अदालत कई बार सुनवाई कर चुकी है और इस बारे में कड़ी टिप्पणी भी कर चुकी है। 

ख़त में कहा गया है कि ये मसले आम लोगों के मौलिक अधिकारों पर तो असर डालते ही हैं, साथ ही राष्ट्रीय महत्व के भी हैं। ख़त लिखने वालों ने कहा है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति होने के बाद इस शीर्ष अदालत की क्षमता बढ़ी है और आम लोगों को उम्मीद है कि लंबे समय से लंबित मामलों पर जल्द फ़ैसले आ सकेंगे। 

कहा गया है कि इन मसलों का निस्तारण होने से लोगों का सुप्रीम कोर्ट और न्यायिक व्यवस्था में भरोसा बहाल होगा। 

देश से और ख़बरें
ख़त लिखने वाले प्रमुख लोगों में रिटायर्ड एडमिरल लक्ष्मीनारायण रामदास, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, रिटायर्ड आईपीएस जूलियो रिबेरो, राजमोहन गांधी, श्रुति लोकरे, स्मृति शर्मा, नीलाभ दुबे, राधा गोपालन, उमर अहमद सहित कई लोग शामिल हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें