loader

हर महीने 10 करोड़ टीके बनें तो भी दिसंबर तक सबका टीकाकरण नामुमकिन

कोरोना टीके की कमी और साल के अंत तक हर हाल में देश के सभी लोगों का टीकाकरण करने के दावों के बीच सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि टीके का उत्पादन यकायक नहीं बढ़ाया जा सकता है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यदि कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने की सभी कोशिशें की जाएं तो भी टीके की आपूर्ति तुरन्त नहीं बढ़ाई जा सकती है। 

सरकार ने कहा है कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें समय लगता है और टीके के रूप में अंतिम उत्पाद मिलने में काफी वक़्त लग जाता है। 

ख़ास ख़बरें

सरकार के परस्पर विरोधी दावे

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत बायोटेक जुलाई से हर महीने 6-7 करोड़ कोरोना टीके का उत्पादन करने की स्थिति में होगा। 

इसके अलावा सीरम इंस्टीच्यूट ने भी हर महीने दो करोड़ खुराक बनाने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही स्पुतनिक व दूसरी कुछ कंपनियों के टीके बाज़ार में जल्द ही आ जाएंगे। 

केंद्र सरकार ने कहा है कि कुल मिला कर हर महीने कोरोना टीके की 10 करोड़ खुराक़ें उपलब्ध हो सकेंगी। 

सरकार के दावों को यदि पूरी तरह सही मान लिया जाए और यह भी मान लिया जाए कि वह ऐसा करने में कामयाब होगी तो भी 30 दिसंबर तक छह महीने में कुल 60 करोड़ खुराकें ही बन पाएंगी।

दावों में छेद

भारत की आबादी 135-140 करोड़ के आसपास है। लेकिन 18 साल से कम उम्र की आबादी को छोड़कर, कुल 106 करोड़ लोग हैं। हालाँकि, अब अमेरिका में 12 साल तक के लोगों को टीके लगने लगे हैं और भारत में भी 2 साल से ऊपर के बच्चों पर भी टीके लगाने का ट्रायल किया जाना है तो बच्चों को टीके लगाए जाने की स्थिति में यह संख्या और बढ़ जाएगी। 

बहरहाल, अगर इन 106 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा जाए तो भी 212 करोड़ खुराक चाहिए। सरकार का दावा है कि अब तक क़रीब 20 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। यानी क़रीब 192 करोड़ खुराक की अभी भी ज़रूरत है।

सरकार के पास उसके वादों के अनुसार ही दिसंबर 2021 तक 60 करोड़ टीके ही होंगे। यानी ज़रूरत का सिर्फ एक तिहाई या ज़रूरत से 132 करोड़ कम खुराकें।
साफ है, सरकार के दावे परस्पर विरोधी हैं और वह किसी सूरत में दिसंबर तक पूरे देश का टीकाकरण नहीं कर सकती है। 

सही कौन, जावड़ेकर या हर्षवर्द्धन?

यह विवाद इसलिए खड़ा हुआ है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने के लिए सामने आए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जो तर्क दिए और उसी दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने जो दावे किए, उनमें कहीं कोई मेल नहीं है, बल्कि वे एक-दूसरे के उलट हैं। 

जावड़ेकर ने कहा, 'भारत ने अब तक 20 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन लगाई हैं और हम तेज़ी से टीकाकरण करने वाले देशों में दूसरे नंबर पर हैं। राहुल जी, अगर आप टीकाकरण की चिंता करते हैं तो कांग्रेस शासित राज्यों में ध्यान दें।'

no universal vaccination possibel due to lack of corona vaccine - Satya Hindi

जावड़ेकर का यह दावा ग़लत इसलिए है कि 20 करोड़ खुराकें दी गई हैं, जिनमें पहली खुराक और दूसरी खुराक़ दोनी ही शामिल है। इसमें लगभग 18 करोड़ पहली खुराक और लगभग दो करोड़ दूसरी खुराक है। दोनों खुराकें देने के बाद ही टीकाकरण पूरा कहा जा सकता है। इसलिए जावड़ेकर का यह कहना गलत है कि 20 करोड लोगों का टीकाकरण हो गया है।

लेकिन यदि जावड़ेकर के तर्क को सही भी मान लिया जाए तो भी हर्षवर्द्धन के मुताबिक दिसंबर तक सबका टीकाकरण नहीं हो सकता। 

कोरोना संकट को सरकार ने कितनी गंभीरता से लिया, देखें वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का वीडियो। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें