loader

उद्धव से बोलीं कंगना- ‘तुम कुछ नहीं हो सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो’; कौन दे रहा शह?

मुंबई की फ़िल्मी दुनिया में माफ़िया राज चलता है, राजनेताओं का दख़ल रहता है और शिव सेना का तो आधार राज्य ही महाराष्ट्र है। ऐसे में वहां रहकर शिव सेना के मुखिया को कंगना द्वारा ललकारने के पीछे सीधी बात यही समझ में आती है कि कोई बड़ी ताक़त उनके साथ खड़ी है। 

पवन उप्रेती

सोशल मीडिया पर आपने शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें उन्हें कट्टर हिंदुत्व वाली छवि और दबंग नेता के रूप में दिखाया गया होगा। मुंबई और महाराष्ट्र में शिव सैनिकों की दबंगई के किस्से आम हैं और यह माना जाता है कि सरकार किसी की भी रही हो, शिव सेना प्रमुख तो छोड़िए शिव सैनिकों पर तक हाथ डालना पुलिस या किसी सरकारी एजेंसी के लिए मुश्किल रहा है। 

लेकिन ताज़ा हाल में तो शिव सेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे उद्धव ठाकरे के साथ तू-तड़ाक की जा रही है। मुंबई की जिस फ़िल्म इंडस्ट्री में शिव सैनिकों का ख़ौफ़ माना जाता है, वहां बाहर से आई एक फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसी शिव सैनिक को नहीं सीधे उनके मुखिया को ललकारा है। 

ताज़ा ख़बरें

यहां सवाल यह खड़ा होता है कि क्या वास्तव में कंगना के पास वो हिम्मत है कि वो शिव सेना प्रमुख को ललकार सकें। इसका जवाब अगर आप खोजेंगे तो शायद ना में ही मिलेगा। मुंबई की फ़िल्मी दुनिया में माफ़िया राज चलता है, राजनेताओं का दख़ल रहता है और शिव सेना का तो आधार राज्य ही महाराष्ट्र है। ऐसे में वहां रहकर शिव सेना के मुखिया को कंगना द्वारा ललकारने के पीछे सीधी बात यही समझ में आती है कि कोई बड़ी ताक़त उनके साथ खड़ी है। 

यह ताक़त कौन है, इस बारे में चर्चा करते हुए आम लोग इशारा करते हैं कि कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने वाले लोग ही उनकी ताक़त हैं। वैसे, यह सवाल हर उस व्यक्ति के मन में उठेगा जो शिव सेना की ताक़त को जानता है। 

महाराष्ट्र सरकार से खुलकर भिड़ रही कंगना गुरूवार को भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट दागे। कंगना ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिस विचारधारा पर बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं।’ 

कंगना का अगला ट्वीट और हमलावर था। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे, तुम कुछ नहीं हो सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।’

उद्धव के साथ तू-तड़ाक

इससे पहले कंगना ने जिस तरह बुधवार को एक वीडियो जारी करके उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला था, उससे आम लोग भी सन्न रह गए थे। क्योंकि अभी तक उनकी लड़ाई शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत से थी लेकिन इस वीडियो के जरिये उन्होंने सीधे उद्धव को तू कहकर संबोधित किया था। 

देश से और खबरें

कंगना ने कहा था, ‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फ़िल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक़्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।’ 

कंगना ने उनके ऑफ़िस में तोड़फोड़ करने पहुंची बीएमसी की टीम को बाबर, मुंबई को पीओके और महाराष्ट्र को पाकिस्तान भी कहा था। 

शिव सेना के साथ स्थापना के वक्त से जुड़े रहे लोग कभी इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते कि शिव सेना के मुखिया जैसी ताक़तवर कुर्सी पर बैठा व्यक्ति और जो महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री की कुर्सी भी साथ में संभाल रहा हो, उसके ख़िलाफ़ कोई अदाकारा इस तरह के लफ़्जों का इस्तेमाल कर सकती है।

शिव सेना ने दिया जवाब

फिर सवाल वही खड़ा होता है कि आख़िर कंगना के पीछे कौन है, अभिनेत्री को किसकी शह मिली हुई है। इसका जवाब भी शिव सेना ने ‘सामना’ के ताज़ा संपादकीय में दिया है। इसमें लिखा है, ‘मुंबई शहर का अपमान देशद्रोह के तुल्य है और ऐसा करने वाले के पीछे केंद्र सरकार का गृह मंत्रालय मजबूती के साथ खड़ा है।’ आगे लिखा है, ‘कोई भी ऐरा-गैरा मुंबई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बारे में तू-तड़ाक से बात करने लगता है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ 

कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा, शिवसेना का संपादकीय और कंगना के ट्वीट की भाषा इस बात को साफ करती है कि कौन उन्हें शह दे रहा है। जानकारों के मुताबिक़, यह एक राजनीतिक खेल है, जिसका मक़सद महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को सत्ता से विदा करना है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पवन उप्रेती

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें