loader

मोदी सरकार को बड़ा झटका, थोक महंगाई दर रिकॉर्ड 12.94% पर

कोरोना महामारी के बीच आर्थिक मोर्चे पर संकट का सामना कर रही मोदी सरकार के सामने अब महँगाई बेकाबू होने का संकट है। मई में थोक महंगाई दर रिकॉर्ड 12.94 फ़ीसदी पर पहुँच गई है। इसका साफ़ मतलब यह है कि थोक में सामान महंगा होने पर ख़ुदरा में लोगों पर इसका बोझ पड़ेगा और सामान खरीदना आम लोगों के लिए पहुँच से बाहर होता जाएगा। इसका खामियाजा आख़िरकार राजनीतिक तौर पर मोदी सरकार को भी भुगतना पड़ेगा। 

थोक महंगाई बढ़ने का कारण मुख्य तौर पर कच्चे तेल और निर्मित सामानों के दाम में बढ़ोतरी है। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, ‘मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर मई 2021 में पिछले साल मई के मुक़ाबले बढ़कर 12.94 प्रतिशत हो गई। यह दर मई 2020 में ऋणात्मक 3.37 प्रतिशत थी।'

ताज़ा ख़बरें

यह लगातार पाँचवाँ महीना है जब महंगाई लगातार बढ़ती गई है। अप्रैल महीने में थोक महंगाई यानी मुद्रास्फीति 10.49 फ़ीसदी थी। 

मई महीने में ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति सबसे ज़्यादा बढ़ी है और यह बढ़कर 37.61 प्रतिशत हो गई है। यह एक महीने पहले अप्रैल में 20.94 प्रतिशत थी। विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति मई में 10.83 प्रतिशत रही, जो पिछले महीने 9.01 प्रतिशत थी। 

कच्चे तेल के दाम में 102.51 फ़ीसदी और पेट्रोल के दाम में 62.28 फ़ीसदी, डीजल में 66.3 फ़ीसदी और सब्जियों के दाम में 51.71 फ़ीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है। दालों की क़ीमतें 12.09 फ़ीसदी, प्याज की 23.24 फ़ीसदी, फलों की 20.17, तिलहन की क़ीमतों में 35.94 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तो सेंचुरी लगा भी चुकी हैं। बंगाल चुनाव ख़त्म होने के बाद से यानी चार मई से बीते शनिवार तक इनके दाम बाइस बार बढ़ चुके हैं। मगर पेट्रोल डीज़ल के चक्कर में खाने के तेल के भाव पर ख़ास बातचीत नहीं हो रही है। जबकि उसके भाव में भी कम आग नहीं लगी हुई है। पिछले कुछ महीनों में तो इन तेलों की महंगाई बहुत तेज़ हुई है। सरसों के तेल ने तो डबल सेंचुरी मार दी।
सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ मूंगफली का तेल बीस परसेंट, सरसों का तेल चवालीस परसेंट से ज्यादा, वनस्पति क़रीब पैंतालीस परसेंट, सोया तेल क़रीब तिरपन परसेंट, सूरजमुखी का तेल छप्पन परसेंट और पाम ऑयल क़रीब साढ़े चौवन परसेंट महंगा हुआ।

ये आँकड़े 28 मई 2020 से 28 मई 2021 के बीच का हाल बताते हैं।

थोक महंगाई बढ़ना सरकार के लिए चिंता की बड़ी वजह होगा। ऐसा इसलिए कि महंगाई दर ख़तरे के निशान को पार कर गई है। 

अर्थतंत्र से और ख़बरें

महंगाई को काबू में रखने के लिए ही रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में अपनी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखा है। लेकिन थोक महंगाई के बढ़ने से ख़ुदरा महंगाई के बढ़ने के भी आसार हैं। आरबीआई ने इस वित्त वर्ष के लिए खुदरा महंगाई को 5.1 फ़ीसदी से कम रखना तय किया है। खुदरा महंगाई दर पिछले साल दिसंबर महीने में ही सात फ़ीसदी से ज़्यादा हो गई थी।

इसका साफ़ मतलब है कि महँगाई दर ख़तरे के निशान को पहले ही पार कर गई है और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें