loader

महाराष्ट्र के कई ज़िलों में भीषण बाढ़, भू-स्खलन से 44 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच भू-स्खलन से रायगढ़ ज़िले में 44 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के रत्नागिरी के चिपलुन, रायगढ़, कोल्हापुर और पुणे समेत कई ज़िलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई नदियों का जलस्तर ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा है। एनडीआरएफ़ के साथ-साथ कोस्टगार्ड, भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को भी राहत और बचाव कार्य के लिए लगाया गया है। रत्नागिरी ज़िला प्रशासन का कहना है कि चिपलुन और महाड़ में बाढ़ से सबसे ज़्यादा तबाही हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फ़ोन पर बात की है और केंद्र से हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है।

ताज़ा ख़बरें

बाढ़ की वजह से महाराष्ट्र अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को रत्नागिरी और रायगढ़ ज़िलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को एनडीआरएफ़ के अलावा भारतीय सेना और नौसेना से मदद मांगी थी। इन्होंने रत्नागिरी के चिपलुन, महाड और रायगढ़ इलाक़ों में मोर्चा संभाल लिया है। एनडीआरएफ़ के एक अधिकारी ने बताया है कि ज़्यादा पानी बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में जाने में परेशानी हो रही है। इसके लिए एनडीआरएफ़ के जवान भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं और बाढ़ में फँसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

रत्नागिरी के चिपलून, खेड़ और महाड़ इलाक़ों में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने सबसे ज़्यादा तबाही मचाई है। इन ज़िलों में पानी का स्तर दूसरी मंजिल तक पहुँच गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते राहत और बचाव कार्यों में एनडीआरएफ़ और सेना के जवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिपलून और महाड़ के कई इलाक़ों से भूस्खलन की भी ख़बरें मिल रही हैं। रत्नागिरी के कलेक्टर ने बताया है कि चिपलून में भूस्खलन के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा ज़िले के परशुराम घाट के पास हुए भूस्खलन में भी दो लोगों ने अपनी जान गँवा दी है।

heavy rain, flood ravages maharashtra, 35 killed in landslide - Satya Hindi

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि रत्नागिरी ज़िले में जगबूदी, वशिष्टी, कोदावली, शास्त्री, भव समेत प्रमुख नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसके चलते खेड़, महाड़, चिपलून, लांजा, राजापुर, संगमेश्वर इलाक़े बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इन जगहों पर राहत और बचाव कार्य काफ़ी तेज़ी से चलाया जा रहा है एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। मौसम विभाग ने रायगढ़, रत्नागिरी और ठाणे में अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

महाराष्ट्र से और ख़बरें

भारी बारिश के चलते पुणे के भीमाशंकर मंदिर में भी पानी घुस गया है। मंदिर के आसपास बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने इलाक़े के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया है एवं मंदिर में रखी दान पेटियों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। इस मंदिर को देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है और हर साल श्रावण महीने में लोगों का भारी हुजूम लगता है। मंदिर प्रशासन ने लोगों को अगले किसी भी आदेश तक इस इलाक़े में आने पर पाबंदी लगा दी है।

heavy rain, flood ravages maharashtra, 35 killed in landslide - Satya Hindi

वहीं राज्य में हुई बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फ़ोन पर बात कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है कि 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे से बात की और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। हालात को सुधारने के लिए केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है। सभी की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना करता हूँ।' 

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और रत्नागिरी ज़िले के गार्डियन मंत्री अनिल परब को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निगरानी के लिए चिपलून भेजा है। अनिल परब ने सत्य हिंदी को बताया कि भारी बारिश के चलते ज़िले के कई हिस्सों का दूसरे इलाक़ों से सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है। चिपलून कस्बा पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। राहत और बचाव कार्यों में लगाए गए हेलिकॉप्टर भी भारी बारिश के चलते उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें