महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के साथ खुलकर जोर-आज़माइश में जुटीं फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। हालांकि अभी यह जानकारी सूत्रों के हवाले से ही है। लेकिन कंगना ने इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है।
कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं, वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’
‘9 को आऊंगी महाराष्ट्र’
संजय राउत के एक टीवी चैनल से बातचीत में कंगना के लिए अप्रत्यक्ष रूप से हरामखोर शब्द इस्तेमाल किए जाने के बाद अभिनेत्री ने उन्हें करारा जवाब दिया है। कंगना ने रविवार को वीडियो जारी कर कहा था, ‘संजय राउत का यह बयान और ऐसी मानसिकता महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए जिम्मेदार है।’ कंगना ने कहा कि अगर वह मुंबई पुलिस या संजय राउत की निंदा करती हैं तो यह उनकी अभिव्यक्ति की आज़ादी है और उन्होंने ऐसा करके महाराष्ट्र की निंदा नहीं की है।
कंगना ने जोरदार आवाज़ में कहा कि वह 9 सितंबर को महाराष्ट्र आ रही हैं।
राउत का जवाब
कंगना के वीडियो जारी करने के बाद संजय राउत ने सोमवार सुबह ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है। राउत ने कहा, ‘शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप की विचारधारा को मानती है। उन्होंने हमें महिलाओं का सम्मान करना सिखाया है। लेकिन कुछ लोग ग़लत बातें फैला रहे हैं कि शिवसेना ने महिलाओं का अपमान किया है।’
'मुम्बा देवी का अपमान किया'
राउत ने कंगना के मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह बताने पर हमला बोलते हुए कहा है कि जो लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं उन्होंने मुंबई और हमारी आराध्य मुम्बा देवी का अपमान किया है। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि शिवसेना महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ती रहेगी और यही हमें शिवसेना सुप्रीमो ने सिखाया है।
माफ़ी मांगें राउत: बीजेपी
राउत ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि क्या कंगना रनौत की हिम्मत है कि वह अहमदाबाद को मिनी पाकिस्तान बोल सकती हैं, इस पर बीजेपी ने कहा है कि राउत को गुजरात और अहमदाबाद के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। पीटीआई के मुताबिक़, गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा कि राउत ने ऐसा बयान देकर गुजरात का अपमान किया है।
...बाप में हिम्मत है तो रोक ले
इससे पहले कंगना ने शुक्रवार को भी ट्वीट कर कहा था, ‘मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे मुंबई न आने के लिए धमका रहे हैं, इसलिए अब मैंने फ़ैसला किया है कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी।’ कंगना ने लिखा था कि जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेंगी तो वह उस टाइम को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी। कंगना ने एक तरह से संजय राउत को चेतावनी देते हुए लिखा कि किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।
क्योंकि संजय राउत ने कंगना के मुंबई पुलिस को लेकर दिए गए बयान पर ‘सामना’ में लिखा था, ‘हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे मुंबई न आएं। यह और कुछ नहीं बल्कि मुंबई पुलिस की बेइज्जती है। गृह मंत्रालय को इस पर एक्शन लेना चाहिए।’
‘महाराष्ट्र में रहने का हक़ नहीं’
कंगना के ‘हिम्मत है तो रोक ले’ वाले ट्वीट पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से रिएक्शन आना स्वाभाविक ही था और आया भी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था- ‘मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती है। कुछ लोग मुंबई पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा था कि कंगना को महाराष्ट्र और मुंबई में रहने का कोई हक़ नहीं है।
‘मुंबई मराठी मानुष के बाप की’
देशमुख के बयान के बाद संजय राउत की एक बार फिर इस विवाद में एंट्री हुई थी और उन्होंने मराठी में ट्वीट कर कहा था कि मुंबई मराठी मानुष के बाप की है। राउत ने कंगना पर हमलावर होते हुए कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को श्रद्धांजलि दिए बिना नहीं रहेगी।
अपनी राय बतायें