जगदीश शेट्टार
कांग्रेस - हुबली-धारवाड़-मध्य
अभी रुझान नहीं
दरअसल, बड़े नेताओं द्वारा पार्टी का साथ छोड़ देने से एनसीपी असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रही थी। लेकिन गत सप्ताह सोलापुर की एक सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक सवाल ने एनसीपी को एक नयी रोशनी दे दी। शाह ने इस सार्वजनिक सभा में यह सवाल उठाया था कि 70 सालों में पवार ने आख़िर महाराष्ट्र के लिए क्या किया है, उसका वह हिसाब दें?
अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर इसी तर्ज में कांग्रेस को घेरते रहे हैं कि देश में बीते 70 सालों में हुआ ही क्या है? लेकिन महाराष्ट्र में अमित शाह का बयान कुछ उलटा पड़ता दिख रहा है।
मंगलवार को पवार ने सोलापुर में ही एक सभा में अमित शाह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अपने 55 साल के राजनीतिक सफ़र में वह कभी जेल नहीं गए हैं और जेल की यात्रा करने वाले उनसे उनके राजनीतिक योगदान के बारे में नहीं पूछें। पवार ने कहा कि कुछ लोगों को वह अभी भी राजनीति से बाहर निकालने का माद्दा रखते हैं।
एनसीपी शरद पवार का चेहरा आगे रखकर यह सवाल खड़े कर रही है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण का काम कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने किया जबकि मंदी का वातावरण बीजेपी-शिवसेना सरकार की ग़लत नीतियों की वजह से निर्मित हुआ है।
मंदी की वजह से तेजी से बढ़ती बेरोजगारी को भी इसी सवाल से जोड़ा जा रहा है। यही नहीं किसानों की कर्ज माफ़ी या उनकी उपज के दाम की बात हो, हर सभा में एनसीपी यह बताने की कोशिश कर रही है कि शरद पवार ने पिछले 55 सालों में किसानों के लिए क्या-क्या किया है। इसी मुद्दे के साथ किसान आत्महत्या के आंकड़ों को भी जोड़ा जा रहा है जो देवेंद्र फडणवीस सरकार के कार्यकाल में बहुत तेजी से बढ़ा है।
लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या ब्रांड शरद पवार इस चुनाव में एनसीपी की नैया पार लगा सकता है? क्योंकि जिस तरह से फडणवीस ने पिछले एक महीने में अपनी सरकार की ब्रांडिंग शुरू कर रखी है, वह बहुत व्यापक है।
मुंबई ही नहीं, प्रदेश के हर छोटे-बड़े शहरों के पेट्रोल पम्प ,बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, हाई वे और सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग्स पर फडणवीस सरकार के वादे और दावे ही दिखाई देते हैं। एफ़एम रेडियो हो या टेलीविजन चैनल सब जगह सरकार का गुणगान ही सुनाई और दिखाई दे रहा है। वहीं, शिवसेना ने भी अपने युवा नेता आदित्य ठाकरे की ब्रांडिंग करने का जिम्मा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम को सौंपा हुआ है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें