बॉलीवुड में ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार फ़िल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को राहत नहीं मिली है और उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा। मंगलवार को ही रिया और उनके भाई की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने 8 सितंबर को रिया और शौविक को गिरफ्तार किया था और दोनों मुंबई की भायखला जेल में बंद थे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल मिलने पर एनसीबी ने जांच शुरू की थी और इसी मामले में रिया और शौविक का नाम सामने आया था। इनके अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया गया था।
‘सुशांत ने लोगों का इस्तेमाल किया’
रिया ने कुछ दिन पहले अपनी जमानत के लिए लगाई गई अर्जी में कहा था कि सुशांत ने ड्रग्स के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल किया।
रिया ने यह भी कहा था कि उन्हें निशाना बनाए जाने की कोशिश हो रही है, एनसीबी और तीन केंद्रीय एजेंसियां उनके ख़िलाफ़ जांच कर रही हैं लेकिन उन्हें कोई भी सबूत नहीं मिला है। रिया ने सुशांत मामले में सभी जांच एजेंसियों के सवालों के खुलकर जवाब दिए और अपनी बात को दमदार तरीके से सामने रखा है।
रिया ने अर्जी में कहा था, ‘यह पूरी तरह साफ है कि घर में सुशांत सिंह राजपूत अकेले ऐसे शख़्स थे जो ड्रग्स लेते थे और वह अपने स्टाफ़ के लोगों को ड्रग्स ख़रीदने के लिए कहते थे।’
रिया ने कहा था कि अगर सुशांत आज जिंदा होते तो उन पर ड्रग्स की थोड़ी सी मात्रा लेने का केस होता और यह जमानती अपराध होता और वह एक साल की जेल के बाद छूट जाते। लेकिन यह बेहद बेहूदी बात है कि, ‘ड्रग्स लेने वाले शख़्स को तो अधिकतम एक साल की जेल होगी लेकिन मैंने कुछ मौक़ों पर उनकी ड्रग्स के पैसे का भुगतान किया, मुझे 20 साल की सजा हो सकती है।’
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया का नाम आने पर देखिए वीडियो-
न्यूज़ चैनलों ने बनाया निशाना
हाल ही में कुछ न्यूज़ चैनलों ने यह ख़बर जोर-शोर से चलाई थी कि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने इस बात को कबूल लिया है कि वह ड्रग्स लेती थीं। लेकिन एनसीबी की रिमांड कॉपी सामने आने के बाद पता चला था कि इसमें रिया के ड्रग्स लेने की बात का कोई जिक्र ही नहीं था। तब यह सवाल खड़ा हुआ था कि क्या रिया को जान-बूझकर निशाना बनाया गया।रिया ने अर्जी में लिखा है कि जांच एजेंसियों द्वारा इकट्ठे किए गए सबूतों से यह बात साफ होती है कि केवल सुशांत ही ड्रग्स लेते थे, वह इसके आदी थे और इसके लिए वह अपने आसपास रहने वाले लोगों का इस्तेमाल करते थे।
रिया ने लिखा है कि पब्लिक डोमेन में जो जानकारी है उसके मुताबिक़, ‘सुशांत ने मौत से तीन दिन पहले अपने कुक नीरज से कहा था कि वह गांजे के रोल बनाकर उनके बेडरूम में रख दे। नीरज ने सीबीआई को बताया है कि उसने नशा तैयार कर अभिनेता के बेडरूम के एक बॉक्स में रख दिया था और जब सुशांत की मौत हुई तो यह पता चला था कि यह बॉक्स पूरी तरह खाली था।’
अपनी राय बतायें