सीटी रवि
भाजपा - चिकमंगलूर
अभी रुझान नहीं
कोरोना के नए वैरिएंट ने महाराष्ट्र सरकार को चिंता में डाल दिया है। दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आए एक शख़्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ठाकरे सरकार खासी सतर्क हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य महकमे के अफ़सरों का कहना है कि इस बात का पता लगना अभी बाक़ी है कि यह शख़्स ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है या नहीं।
आनन-फानन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई और इस बारे में चर्चा की। ठाकरे ने अधिकारियों को वो सभी ज़रूरी क़दम उठाने को कहा है जिनसे इस वैरिएंट को फैलने से रोका जा सके।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की है और इस बारे में वह पीएम मोदी से बात करेंगे।
पॉजिटिव पाए गए युवक के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए मुंबई की लैब में भेजा गया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस युवक के परिजनों का भी कोरोना टेस्ट कराया है लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
फिलहाल इस युवक को डोंबिवली के एक अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल इस युवक में ऐसे कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं जिससे घबराने की कोई बात हो।
कोरोना पीड़ित इस युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का दफ़्तर खुद युवक की हालत पर नज़र रखे हुए है।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक में डोंबिवली में मिले कोरोना पीड़ित इस युवक के बारे में चर्चा की। सीएम ठाकरे ने राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री को नए वैरिएंट के बारे में जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन देशों से हवाई उड़ानों पर पाबंदी लगाने की मांग की है जहां पर इस वैरिएंट के मरीज मिल रहे हैं।
ठाकरे ने खास तौर पर दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने की मांग की है।
कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने दक्षिण अफ्रीका, चीन, न्यूजीलैंड और हांगकांग से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। सरकार ने इन देशों से आने वाले हर यात्री की आरटीपीसीआर जांच करने को कहा है।
इसके अलावा दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों को भी एयरपोर्ट पर अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा और नेगेटिव रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। अगर ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर उन्हें सीधे अस्पताल में भेजा जाएगा।
केंद्र सरकार ने 12 देशों की लिस्ट तैयार की है, जहां नए वैरिएंट का खतरा अधिक है। इनमें यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं।
महाराष्ट्र सरकार पहले ही कोरोना के केसों को घटाने और वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए कई नई तरह की पाबंदी लगा चुकी है। सरकार पहले ही बसों, ट्रेन, टैक्सी और रिक्शे में सफर करने के लिए दोनों वैक्सीन लगे होने का आदेश जारी कर चुकी है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर काम करने वाले लोगों के लिए दो वैक्सीन जरूरी कर दी गई हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें