एचडी कुमारस्वामी
जेडीएस - चन्नापटना
अभी रुझान नहीं
कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने राजधानी में उसकी एक बड़ी रैली को करने की इजाजत नहीं दी। महंगाई हटाओ रैली के नाम से इसका आयोजन 12 दिसंबर को होना था और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं को आना था। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि दिल्ली के द्वारका में होने वाली इस रैली को मोदी सरकार ने साज़िशन रद्द कराया है। अब यह रैली जयपुर में तय दिन पर ही की जाएगी।
कांग्रेस लंबे वक़्त से महंगाई के मुद्दे को उठा रही है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह इस मुद्दे पर दिल्ली में बड़ी रैली कर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरना चाहती थी लेकिन इसकी इजाजत न मिलने से उसे मायूस होना पड़ा है। हालांकि जयपुर में वह ऐसा करने की कोशिश करेगी।
चूंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए इस रैली को सफल बनाने में कांग्रेस सरकार व संगठन दोनों जुट गए हैं। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन सहित प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर रैली को कामयाब बनाने का जिम्मा है और इसे लेकर जल्द ही जयपुर में बड़ी बैठक भी होने जा रही है।
इस रैली में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस की कोशिश इस रैली के जरिये मोदी सरकार को जोरदार ढंग से घेरने की है। रैली में कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठन- जैसे महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें