बीवाई विजयेंद्र
भाजपा - शिकारीपुरा
अभी रुझान नहीं
पंजाब कांग्रेस के लिए शुक्रवार को तब एक अच्छी ख़बर आई जब नामी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने पार्टी का दामन थाम लिया। विधानसभा चुनाव से पहले अपने नेताओं की लड़ाई से जूझ रही कांग्रेस को उम्मीद है कि सिद्धू मूसेवाला के आने से उसे चुनाव में फ़ायदा होगा।
इस मौक़े पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने सिद्धू मूसेवाला का स्वागत किया।
इस मौक़े पर सिद्धू मूसेवाला ने कहा कि कांग्रेस में सामान्य परिवार से आने वाला शख़्स भी आगे आकर अपनी आवाज़ उठा सकता है। सिद्धू मूसेवाला की उम्र 28 साल है और उनकी पंजाब के अलावा भारत के दूसरे सूबों में भी जोरदार फ़ॉलोइंग है।
सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। वह पंजाब के मोगा जिले के मूसा नाम के गांव से आते हैं। दुनिया में भी उन मुल्क़ों में जहां पंजाबी बसे हुए हैं, वहां भी सिद्धू मूसेवाला को स्टेज शो के लिए बुलाया जाता है। सिद्धू मूसेवाला के गाने युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हुए हैं और यू ट्यूब पर उन्हें सुनने वालों की संख्या करोड़ों में है।
अपने रंगीले अंदाज के लिए मशहूर पंजाब की अवाम पर गायकों का खासा असर होता है। इससे पहले भगवंत मान, अनमोल गगन मान, गुरप्रीत घुग्गी सहित कई कलाकार राजनीतिक दलों का दामन थाम चुके हैं।
इसलिए राहुल गांधी ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को दिल्ली बुलाया और चुनावी तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया। फरवरी-मार्च में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही पंजाब में भी चुनाव होने हैं।
कांग्रेस की चिंता इस बात को लेकर भी है कि क्या उसके कुछ विधायक, मंत्री अमरिंदर सिंह के साथ जा सकते हैं। ऐसा हुआ तो पार्टी को चुनाव में नुक़सान हो सकता है।
ख़ैर, इस सबके बीच सिद्धू मूसेवाला के पार्टी में आने से कार्यकर्ताओं के बीच जोश आया है और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी को मूसेवाले के आने से ज़रूर फ़ायदा मिलेगा।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें