loader

जाखड़ को मनाने की कोशिश, अंबिका, बाजवा को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी 

कांग्रेस नेतृत्व ने आख़िरकार पंजाब के बड़े नेताओं को साधने की कोशिश करते हुए उन्हें चुनाव में काम पर लगा दिया है। पार्टी ने इन नेताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं और इसका सीधा मतलब यही है कि वे आपसी रार भुलाकर चुनाव जिताने के काम में जुट जाएं। राहुल गांधी ने भी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को दिल्ली तलब कर उनसे घंटों तक बातचीत की थी। 

पार्टी ने लंबे वक़्त से नाराज़ चल रहे सुनील जाखड़ को बेहद अहम चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है। वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को प्रदेश चुनाव प्रचार समन्वय समिति की जिम्मेदारी तो राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा को घोषणापत्र कमेटी की जिम्मेदारी दी गई है। सोनी पंजाब की सियासत में अहम चेहरा रही हैं तो बाजवा भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। 

ताज़ा ख़बरें
पंजाबी समुदाय से आने वाले और दिल्ली में सियासत करने वाले अजय माकन को भी पार्टी ने जिम्मेदारी दी है। उन्हें तीन सदस्यों वाली स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसके अन्य सदस्यों में चंदन यादव और कृष्णा अल्लावरु शामिल हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, चन्नी, सिद्धू और जाखड़ भी इस कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। 
Sunil Jakhar appointed Punjab Congress campaign committee head  - Satya Hindi

कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी मुश्किल सुनील जाखड़ की सिद्धू से नाराज़गी है। जाखड़ का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए लगभग फ़ाइनल हो गया था लेकिन अंत समय में उनका नाम कट गया। इससे जाखड़ नाराज़ बताए जा रहे थे। 

इसके बाद सिद्धू के निजी हमलों का जाखड़ ने खुलकर जवाब दिया था। जाखड़ सिद्धू से तो नाराज़ हैं ही वह पार्टी से भी दूरी बनाकर चल रहे थे। जाखड़ ने कुछ दिन पहले इशारों-इशारों में सिद्धू के कामकाज के तरीक़े को बंदर डांस बताया था। 

पंजाब से और ख़बरें
सिद्धू के चन्नी के साथ खुलकर भिड़ने, अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ भूख हड़ताल पर बैठने का एलान करने और सुनील जाखड़ को लेकर टिप्पणी करने से भी कांग्रेस हाईकमान परेशान था। इसलिए राहुल गांधी ने दख़ल देते हुए सिद्धू, चन्नी और जाखड़ से आमने-सामने बैठकर बात की थी। 

कांग्रेस की चिंता इस बात को लेकर भी है कि क्या उसके कुछ विधायक, मंत्री अमरिंदर सिंह के साथ जा सकते हैं। ऐसा हुआ तो पार्टी को चुनाव में नुक़सान हो सकता है। ऐसे में जब कुछ सर्वे इस बात को दिखा रहे हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस से ज़्यादा सीटें ला सकती है तो कांग्रेस के सामने निश्चित रूप से चुनौतियां बढ़ी हुई हैं। लेकिन चन्नी ने बीते दिनों आम आदमी का मुख्यमंत्री वाली जो छवि बनाई है, उससे निश्चित रूप से पार्टी को फ़ायदा हो सकता है। 

देखना होगा कि हाईकमान के द्वारा जिम्मेदारी दिए जाने के बाद क्या ये नेता मिलकर काम करेंगे और कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें