कंगना रनौत के 'भीख में मिली आज़ादी' वाले विवादित बयान को लेकर अब टाइम्स नाउ चैनल और नविका कुमार भी सोशल मीडिया यूज़रों के निशाने पर हैं। नविका तो ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। इन यूज़रों के सवाल कितने तीखे हैं यह इससे समझा जा सकता है कि अब इस पर टाइम्स नाउ चैनल ने सफ़ाई दी है। चैनल ने साफ़ तौर पर कंगना रनौत के बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि नविका ने सवाल कुछ पूछा था और कंगना ने जवाब दूसरे मामले में दिया।
टाइम्स नाउ ने सफ़ाई में 5:10 मिनट की वीडियो क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया है, 'पूछा गया सवाल सावरकर के बारे में था, लेकिन प्रतिक्रिया एक अलग मामले पर थी। इसके बाद नविका कुमार ने एक सवाल किया कि क्या कंगना भाजपा के प्रति अपनी वफादारी जता रही हैं, और कंगना ने जवाब दिया कि वह एक देशभक्त हैं। पेश है पूरा वायरल सीक्वेंस।'
The question asked was about Savarkar, but the response was on a different matter. Navika Kumar then followed up with a question about whether Kangana was expressing her loyalty to the BJP, and Kangana responded by saying she's a patriot. Here's the complete viral sequence. pic.twitter.com/zXwgnRBLOb
— TIMES NOW (@TimesNow) November 11, 2021
इस ट्वीट की गई वीडियो क्लिप में नविका ने सवाल तो सावरकर पर किया है, लेकिन जब कंगना आपत्तिजनक बात कहती हैं तो वह रोकती हुई या काउंटर में सवाल करती हुई नहीं दिखती हैं।
सावरकर पर सवाल का जवाब देते हुए कंगना देश की आज़ादी की बात करने लगती हैं। इसी बीच उन्होंने 1947 में देश को मिली आज़ादी को 'भीख' में मिली हुई आज़ादी बता दिया। उस क्लिप में कंगना कहती हैं, '...और उन्होंने एक क़ीमत चुकाई... बिल्कुल वो आज़ादी नहीं थी, वो भीख थी। और जो आज़ादी मिली है वो 2014 में मिली है।' कंगना के बयान पर उस कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों द्वारा तालियाँ बजाने की आवाज़ भी आती है। इस पर नविका कहती हैं 'और इसीलिए आपको सब कहते हैं कि आप भगवा हैं?'
टाइम्स नाउ द्वारा साझा की गई उस वीडियो क्लिप का छोटा रूप वायरल हुआ और इसके लिए कंगना रनौत की आलोचना की गई। बीजेपी नेता वरुण गांधी ने भी उनके लिए कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कंगना रनौत के बयान वाले वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि इसे 'पागलपन कहा जाए या फिर देशद्रोह'?
इसको लेकर टाइम्स नाउ चैनल और नविका कुमार से भी सवाल किए जाने लगे। वरिष्ठ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, "प्रिय विनीत जैन आपके चैनल Times Now को एक सलाह देने की ज़रूरत है कि कंगना रनौत द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम और आज़ादी को 'भिखारी' के रूप में साझा किए गए विचार ग़लत हैं और उनकी अबूझ कल्पना है। खासकर तब जब नविका कुमार ने उसे ऑन एयर सही करना नहीं चुना।"
Dear @vineetjaintimes your channel @TimesNow needs to carry an advisory that the views shared by Kangana Ranaut on India’s freedom struggle & freedom as “bikhari” are wrong & her ignorant fantasy. Specially since Navika Kumar chose not to correct her on air
— Swati Chaturvedi (@bainjal) November 11, 2021
अभिषेक बक्षी ने ट्वीट किया, 'एक पद्म श्री उन अनगिनत लोगों को नकारता है जिन्होंने आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी और 1947 में इसे हासिल किया। ऐसी अप्रिय महिला, जिसको नविका / टाइम्स नाउ ने बकवास करने दी।'
A Padma Shri negating the countless people who fought for independence and achieved it in 1947.
— Abhishek Baxi (@baxiabhishek) November 10, 2021
Such an obnoxious woman, allowed to peddle her bullshit by Navika/Times Now. pic.twitter.com/0nKhl70iMt
निशांत पंत नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया है, "नविका: 'इसलिए लोग आपको भगवा कहते हैं'। कोई काउंटर सवाल नहीं। - दर्शकों में से कुछ कंगना ने जो कहा उस पर ताली बजाते हैं। इस तरह 2014 के बाद धीरे-धीरे और लगातार GobarZombies हमारे बीच आ रहे हैं।"
- Navika: "that's why people call you Bhagwa". No counter questioning at all.
— Nishant Pant (@nishantpant_in) November 11, 2021
- Some of the audience: clapping on what Kangana said.
This is how slowly & steadily we are having #GobarZombies walking amongst us post 2014.
जी एस श्रीधर नाम के यूज़र ने कहा, 'अगर नविका सच में पत्रकार होतीं तो कंगना को वहीं रोक देतीं और उन्हें मंच से हटा देतीं।'
If Navika was really a journalist, she'd have stopped Kangana right there and escorted her off the stage. @navikakumar @vineetjaintimes pic.twitter.com/Xlrj6MuXDD
— G S SHRIDHAR (@ushrit2020) November 11, 2021
अपनी राय बतायें