loader

सुबोध सिंह की हत्या का अभियुक्त जीतेंद्र मलिक सैनिक हिरासत में

बुलंदशहर के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के अभियुक्त जीतेंद्र मलिक उर्फ़ जीतू फ़ौजी को हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लिए जाते वक़्त वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर में था। राष्ट्रीय रायफ़ल्स की टीम उसे लेकर जम्मू-कश्मीर से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है। जीतू को यूपी लेकर आ रही टीम के साथ सेना का एक मेजर भी है।
बीते हफ़्ते उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की अफ़वाह पर उत्तेजित भीड़ ने तोड़फोड़ की। मामला स्याना थाना इलाक़े का था और वहाँ सिंह तैनात थे। भीड़ में पहले उन पर तेज़ हथियार से हमला किया गया और उसके बाद उन्हें एक गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह गोली जीतेंद्र मलिक ने चलाई थी। उस वारदात में एक नागरिक सुमित को भी गोली लगी था और उनकी भी मौत हो गई थी।
जीतेंद्र मलिक भारतीय सेना मे है और उस समय छुट्टी पर बुलंदशहर आया हुआ था। इस वारदात के बाद से ही वह लापता था। कई विडियो में यह देखा गया था कि किस तरह लोगों ने क़ानून अपने हाथ में ले लिया और पुलिस पर हमला कर दिया। एक विडियो में जितेंद्र मलिक को भी देखा गया। आरोप है कि उसने ही इंस्पेक्टर की पिस्टल उठाई थी। उसके पास इंस्पेक्टर की पिस्टल होने और उसी के द्वारा इंस्पेक्टर को गोली मारे जाने का भी संदेह पुलिस को है। बवाल का 2 मिनट 48 सेकंड का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक को इंस्पेक्टर की लाश के पास से कुछ उठाते हुए देखा गया था।
सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि जीतेंद्र मलिक के ख़िलाफ़ कोई साक्ष्य हो तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। इससे पहले एक ख़बर आई थी कि जीतेंद्र मलिक को गिरफ्‍तार कर लिया गया है। लेकिन संभवतः उसे सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया था ताकि बाद में उसे पुलिस को सौंपा जा सके।

पत्नी का दावा, निर्दोष है जीतू

जीतू की पत्नी प्रियंका ने दावा किया है कि घटना वाले दिन यानी 3 दिसंबर को वह अपने पति के साथ 9:30 बजे से 12:00 बजे तक स्याना के मार्केट में गए हुई थी खरीदारी करने। प्रियंका ने कहा कि आज सुबह भी उन्होंने मोबाइल पर पति से बात की है। उनकी मुताबिक़ जीतू ने कहा है कि मैं फौजी साथियों के साथ बुलंदशहर आ रहा हूँ। प्रियंका ने दावा कि जीतू घटना में शामिल नहीं था और पुलिस उनके पति को झूठे केस में फँसा रही है। प्रियंका का कहना है कि जो विडियो पुलिस दिखा रही है, उसमें जीतूनही हें। (बुलंदशहर से तुषार की रिपोर्ट)

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें