loader

डीएमके प्रत्याशी विरोधियों के लिए पीएम से प्रचार करने को क्यों कह रहे?

तमिलनाडु में कई बार विरोध का सामना कर चुके प्रधानमंत्री मोदी की इस बार राज्य में चुनाव प्रचार करने की माँग बढ़ गई है! बीजेपी के विरोधी गठबंधन के दल डीएमके के नेता उनसे चुनाव प्रचार करने का आग्रह कर रहे हैं! वे यह आग्रह अपने लिए नहीं, बल्कि बीजेपी या इसके गठबंधन के सहयोगी एआईएडीएमके के नेताओं के पक्ष में करने के लिए कह रहे हैं। चौंकिए, नहीं। भला कोई उम्मीदवार विरोधी के भले के लिए कब से सोचने लगा!

दरअसल, डीएमके के नेता ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर उनपर तंज कस रहे हैं। वे तंज स्वरूप ही कहते हैं कि यदि मोदी ने बीजेपी या एआईएडीएमके के नेताओं के लिए प्रचार किया तो डीएमके की जीत का फासला और बढ़ जाएगा। 

ताज़ा ख़बरें

तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी एआईएडीएमके का केंद्र में सत्ताधारी दल बीजेपी से गठबंधन है। राज्य में डीएमके विपक्ष में है और उसका कांग्रेस से गठबंधन है। इसी कारण डीएमके के नेता ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर ले रहे हैं। डीएमके के नेताओं के ट्वीट में जो शब्द इस्तेमाल किए गए हैं वे क़रीब-क़रीब एक जैसे मालूम होते हैं। हालाँकि, शब्दों में मामूली हेरफेर है।

एग्मोर विधानसभा से डीएमके प्रत्याशी आई पारानथामेन ने ट्वीट किया है, 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया टीएमएमके के एम जॉन पांडियान के लिए प्रचार करें। मैं उनके ख़िलाफ़ डीएमके का उम्मीदवार हूँ और यह मेरे जीतने के अंतर को बढ़ाने में मदद करेगा। धन्यवाद सर।'

कुंबुम से डीएमके के एक उम्मीदवार, कुंबुम एन रामकृष्ण ने ट्वीट किया, 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया कुंबुम निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करें। मैं यहाँ डीएमके का उम्मीदवार हूँ और यह मेरे विजयी मार्जिन को बढ़ाने में मेरी मदद करेगा। धन्यवाद सर।'

डीएमके उम्मीदवार कार्तिकेय शिवसेनापति ने भी प्रधानमंत्री मोदी से अन्नाद्रमुक उम्मीदवार और तमिलनाडु के मंत्री एसपी वेलावानी के लिए प्रचार करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी... कृपया श्री एस.पी. वेलुमणि, स्थानीय प्रशासन मंत्री के लिए प्रचार करिए। मैं उनके ख़िलाफ़ डीएमके उम्मीदवार हूँ और यदि आप उनका समर्थन करते हैं तो यह मेरे लिए बहुत उपयोगी होगा। धन्यवाद सर।'

इनके जैसे ही शब्दों का इस्तेमाल कर डीएमके के वरिष्ठ नेता और पाँच बार विधायक रहे ईवी वेलु ने कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया तिरुवन्नमलाई में प्रचार करें। मैं यहाँ डीएमके का उम्मीदवार हूँ और इससे मुझे अपने विजयी अंतर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। धन्यवाद सर।'

पिछले महीने ईवी वेलु के यहाँ आयकर छापे मारे गए थे। आयकर अधिकारियों ने उनके निर्वाचन क्षेत्र तिरुवनमलाई में ईवी वेलु के घर सहित 10 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की थी। अधिकारियों ने दावा किया था कि राजनेता से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई थी। 70 वर्षीय बुजुर्ग वेलु अपने चुनाव क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राज्य की 234 सीटों वाली विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें