loader

प्रियंका का एक और दांव, जीते तो लड़कियों को स्मार्ट फोन और स्कूटी देंगे

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के एलान के बाद कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने दूसरा बड़ा दांव खेला है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर 12वीं पास लड़कियों को स्मार्ट फोन जबकि स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी। 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अभी तक समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा कर रही थीं। अब प्रियंका के इस एलान के बाद रियायतों और सौगातों का सिलसिला तेज होगा।

प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति से उन मुद्दों पर काम करने को कहा है जिसकी जनता के बीच सबसे ज्यादा मांग है। आने वाले दिनों में कांग्रेस और भी लोक लुभावन योजनाओं व सौगातों की झड़ी लगा सकती है।

मांग पर किया एलान

गुरुवार को इसका एलान प्रियंका ने ट्विटर पर किया। उन्होंने लिखा, “कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी।” 

गौरतलब है कि यूपी में कांग्रेस के 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने के एलान के बाद से हर रोज बड़ी तादाद में महिलाएं व लड़कियां प्रियंका गांधी से मिलने आ रही हैं और उन्हें धन्यवाद दे रही हैं। बनारस से लेकर लखनऊ तक जहां भी प्रियंका गांधी जा रही हैं वहां महिला पुलिसकर्मी उनसे गले मिल रही हैं। 

ताज़ा ख़बरें

कुछ और वादे करेगी कांग्रेस

रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रियंका गांधी ने एक बार फिर सरकारी राशन की दुकानों पर जनता के लिए सस्ते दामों पर मिट्टी का तेल उपलब्ध कराने की मांग उठायी है। 

Congress announce phone and scooty for girls in in Uttar pradesh - Satya Hindi

प्रियंका ने कहा है कि 1000 रुपये से ज्यादा का गैस सिलेंडर भरवा पाना बहुत से परिवारों के बस से बाहर हो गया है और सरकार ने मिट्टी का तेल देना बंद कर दिया है जिसे तुरंत शुरू करने की जरुरत है। कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के एक सदस्य के मुताबिक़, आने वाले दिनों में महिलाओं के लिए कुछ और बड़े वादे भी किए जाएंगे जिन्हें सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। इसमें प्रतिमाह महिलाओं को दी जाने वाली सहायता राशि भी शामिल है।

राय ले रही पार्टी 

कांग्रेस पार्टी यूपी में अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने से पहले प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता, कार्यकर्ताओं और विषय विशेषज्ञों की राय ले रही है। 

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के एक सदस्य का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से खुद सलमान खुर्शीद और सुप्रिया श्रीनेत जैसे बड़े नेता बात कर रहे हैं और घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों को तय कर रहे हैं।

कई जिलों में बीते छह महीने से कांग्रेस की टीम ने जाकर लोगों से बात की है और मुद्दे छांटे हैं जिन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले बड़े मुद्दों पर पहले ही एलान कर दिया जाएगा। हालांकि घोषणा पत्र चुनाव के ठीक पहले जारी किया जाएगा।

अन्य दल दबाव में 

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान कर अन्य दलों पर दबाव बढ़ा दिया है। इसी का असर था कि पहली बार एसपी ने अपनी राज्य कार्यकारिणी में आधा दर्जन महिलाओं को स्थान दिया है। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

एसपी ने अपनी छात्रसभा का अध्यक्ष बीएचयू की नेता नेहा यादव को बनाया है। बीजेपी का कहना है कि यूपी विधानसभा में महिलाओं को सबसे ज्यादा टिकट पिछली बार उसने ही दिए थे और सबसे ज्यादा महिला विधायक उसी के दल से हैं। 

कांग्रेस नेताओं में खलबली 

बीजेपी ने दावा किया है कि इस बार भी वह बड़ी तादाद में महिलाओं को टिकट देगी। खुद कांग्रेस के स्थापित नेताओं में प्रियंका गांधी के इस दांव से खलबली मच गयी है। उनका कहना है कि एलान के मुताबिक़ तो हर लोकसभा क्षेत्र में कम से कम दो महिलाओं को टिकट दिया जाएगा और ऐसे में बड़ी तादाद में पुराने नेताओं के टिकट कटेंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
कुमार तथागत

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें