loader

डॉक्टर कफ़ील ख़ान बर्खास्त, अदालत में सरकार को देंगे चुनौती

गोरखपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के लिए ऑक्सीजन की कमी को उजागर कर सरकार के गुस्से का शिकार होने वाले डॉक्टर कफ़ील ख़ान को उत्तर प्रदेश सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि जाँच में दोषी पाए जाने के बाद डॉक्टर कफ़ील ख़ान को बर्खास्त कर दिया गया है। अभी तक निलंबित चल रहे डॉ. कफील को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) कार्यालय से संबद्ध किया गया था। प्रमुख सचिव ने कहा है कि यह मामला अदालत में चल रहा है, इसलिये बर्खास्त किए जाने के संबंध में अदालत में जानकारी दी जाएगी।

डॉक्‍टर कफ़ील ने इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, "इस सरकार से कभी न्‍याय की उम्‍मीद नहीं थी। मैं जानता हूँ कि मैंने कुछ ग़लत नहीं किया है और मेरा हमारी न्‍याय व्‍यवस्‍था पर पूरा विश्‍वास है।"

ख़ास ख़बरें

क्या कहना है डॉक्टर कफ़ील का?

डॉ. कफ़ील ख़ान ने बीबीसी से कहा है, "मेरी नियुक्ति यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन से हुई थी, लिहाजा सरकार मुझे सीधे बर्ख़ास्त नहीं कर सकती थी, उन्हें यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन से अनुमति लेनी थी। मुझे बताया गया है कि वो इज़ाजत उन्होंने ले ली है।"

डॉक्‍टर कफील ने ट्वीट कर कहा, "63 बच्चों ने दम तोड़ दिया क्योंकि सरकार ने ऑक्‍सीजन सप्लायरों को भुगतान नहीं किया। आठ डॉक्टर, कर्मचारी निलंबित -7 बहाल किए गए। कई जाँच/अदालत द्वारा चिकित्सा लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में क्लीन चिट मिलने के बावजूद मैं बर्खास्‍त।माँ बाप-इंसाफ़ के लिए भटक रहे। न्याय? अन्याय ? आप तय करें।" 

कांग्रेस ने की सरकार की आलोचना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ सरकार की तीखी आलोचना करते हुए इसे दुर्भावना से प्रेरित बताया है और कहा है कि यह नफ़रत को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। 

क्या है मामला?

याद दिला दें कि अगस्त 2017 में गोरखपुर के बी. आर. डी. मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में डॉ. कफ़ील खान को निलंबित कर दिया गया था।

सरकार ने इस मामले में 15 अप्रैल 2019 को जाँच अधिकारी की ओर से दायर जाँच रिपोर्ट को मान लिया था। इस रिपोर्ट में डॉ. कफ़ील ख़ान को निर्दोष पाया गया था। 

इसके बाद 6 अगस्त, 2021 में राज्य सरकार ने 24 फरवरी, 2020 को दिए दोबारा विभागीय जाँच के आदेश को वापस ले लिया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें