loader

इज़राइल ने खाड़ी में लगाई बड़ी सेंध 

इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता हुआ है। देखना यह है कि संयुक्त अरब अमीरात के बाद अब अरब दुनिया में ईरान विरोधी मुल्क संयुक्त अरब अमीरात की राह पर कब से चलने लेगेंगे। पर इतना तो तय है कि इज़राइल – संयुक्त अरब अमीरात समझौता से आने वाले दिनों में अरब और खाड़ी के मुल्कों के रिश्तों में नये समीकरण बनेंगे। 
रंजीत कुमार

इज़राइल ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ राजनयिक रिश्तों की स्थापना करने और जनता और सरकारी स्तर पर दिवपक्षीय सहयोग के कई समझौतों का एलान कर अरब कौम में एक बड़ी सेंध लगाई है। इसके पहले इज़राइल ने 1979 में मिस्र और 1994 में जोर्डान के साथ राजनयिक रिश्तों की स्थापना कर अरब दुनिया में फूट डाली थी लेकिन खाड़ी के अरब मुल्कों में संयुक्त अरब अमीरात पहला देश है जिसके साथ इज़राइल ने इस तरह का राजनयिक समझौता कर व्यावहारिक तौर पर अपने अस्तित्व को राजनयिक मान्यता मज़बूत की है। ख़ासकर तब जब अधिकतर अरब मुल्क इज़राइल के साथ रिश्ते नहीं रखना चाहते। 

इस समझौते से इज़राइल के क़ब्ज़े वाले फलस्तीनी इलाक़ों को मुक्त कराने और पूर्वी यरुशलम को राजधानी बना कर स्वतंत्र फलस्तीन के लिये चलाए जा रहे आन्दोलन को एक बड़ा धक्का लगा है। 

ताज़ा ख़बरें

हालाँकि इज़राइल – संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुई ऐतिहासिक संधि में स्वतंत्र फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना के ख़िलाफ़ प्रत्यक्ष तौर पर कुछ नहीं  कहा गया है लेकिन वेस्ट बैंक यानी पश्चिमी तट के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों को औपचारिक तौर पर अपनी पूर्ण सम्प्रभुता स्थापित करने की योजना को इज़राइल ने फ़िलहाल टाल देने पर सहमति दी है। संयुक्त अरब अमीरात कह सकता है कि इज़राइल से ऐसा वादा करवाना उसकी एक कामयाबी है लेकिन इज़राइल ने यह भी कहा है कि यह वादा हमेशा के लिये नहीं है। हालाँकि इज़राइल द्वारा इस औपचारिकता को टाल देने से पश्चिमी तट की ज़मीनी स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पश्चिमी तट के इलाक़ों पर उसका पहले से ही क़ब्ज़ा है और वहाँ इज़राइली बस्तियाँ बसी हुई हैं। फलस्तीनी लोग अपने भावी स्वतंत्र देश में पश्चिमी तट के इलाक़ों को एक अहम हिस्सा मानते हैं।

भारतीय राजनयिक हलकों में इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुई इस संधि का स्वागत ही किया जाएगा क्योंकि इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात- दोनों के साथ भारत की गहरी बनती है। फलस्तीनी मसले पर भारत ने हाल के सालों में अपनी दुविधा का त्याग किया है और इज़राइल के साथ रिश्ते मज़बूत किये हैं।

इसलिये अरब और खाड़ी मुल्कों में से एक और देश द्वारा इज़राइल के साथ राजनयिक रिश्तों की स्थापना से भारत पर फलस्तीनी आन्दोलन को अपने राष्ट्रीय हितों की क़ीमत पर समर्थन देते रहने का नैतिक दबाव कुछ कम होगा।
इसलामी देशों के संगठन (ओआईसी) में फलस्तीनी मसले के अलावा जम्मू कश्मीर का मसला भी एक संवेदनशील मुद्दा रहा है लेकिन पिछले दिनों जिस तरह सऊदी अरब और अन्य साथी देशों ने, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल है, पाकिस्तान के दबाव की उपेक्षा करते हुए  जम्मू कश्मीर मसले पर भारत का साथ दिया है उससे साफ़ है कि इसलामी देशों के बीच फलस्तीनी मसले के साथ-साथ जम्मू कश्मीर का मसला भी गौण होता जाएगा।

डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद की भूमिका

इज़राइल – संयुक्त अरब अमीरात समझौता का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद और सलाहकार जेरार्ड कुशनर के पिछले कुछ महीनों से चल रहे राजनयिक बीचबचाव को जाता है। यह समझौता अमेरिका और इज़राइल के लिये न केवल राजनयिक विजय है बल्कि दोनों देशों के नेताओं को इससे घरेलू राजनीतिक लाभ भी मिलेगा। अमेरिका के लिये राहत की बात यह भी है कि इस समझौते से अरब दुनिया में ईरान का राजनीतिक अलगाव और बढ़ेगा। वास्तव में ईरान और इसके साथी हेजबुल्ला से समान तौर पर इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात की दुश्मनी भी मध्य पूर्व के इस ताज़ा राजनीतिक समीकरण पर मुहर लगाना एक वजह कही जा सकती है।

ईरान ने इस समझौते की निंदा कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दी है। अमेरिका का साथी सऊदी अरब भी फलस्तीनी मसले पर अब उतना मुखर नहीं रहा। इसलिये उसने भी इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात के समझौते पर तुरंत टिप्पणी नहीं कर यह संकेत दिया है कि उसे भी इस समझौते से परेशानी नहीं है। 

देखना यह है कि संयुक्त अरब अमीरात के बाद अब अरब दुनिया में ईरान विरोधी मुल्क संयुक्त अरब अमीरात की राह पर कब से चलने लेगेंगे। पर इतना तो तय है कि इज़राइल – संयुक्त अरब अमीरात समझौता से आने वाले दिनों में अरब और खाड़ी के मुल्कों के रिश्तों में नये समीकरण बनेंगे। इज़राइल को लेकर अरब मुल्क नया नज़रिया विकसित करेंगे। 

इज़राइल अपने अस्तित्व के 72 सालों के इतिहास में पड़ोसी मुल्कों के साथ टकराव या तनाव के रिश्तों के माहौल में जीता रहा है।
पड़ोसी मुल्कों और उग्रपंथी इसलामी गुटों के हमलों को झेलते हुए इज़राइल ने अपना अस्तित्व बचाए रखा लेकिन अब इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच राजनयिक रिश्तों की स्थापना करने वाला अब्राहम समझौता न केवल अरब बल्कि खाड़ी के इलाक़ों में इज़राइल के लिये अवसरों के नये द्वार खोलेगा। इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू कहते रहे हैं कि इज़राइल को मध्यपूर्व में राजनयिक रिश्तों का विस्तार करना चाहिये लेकिन अरब मुल्कों की यही प्रतिक्रिया रही है कि इज़राइल को पहले पश्चिमी तट के भविष्य को लेकर अपना रवैया साफ़ करना होगा। लेकिन इज़राइल इसके बारे में रुख साफ़ किये बिना ही संयुक्त अरब अमीरात के साथ राजनयिक रिश्तों की स्थापना करने में कामयाब हो गया।
दुनिया से और ख़बरें
इस समझौते से पश्चिम एशिया में इज़राइल का अलगाव ख़त्म होगा और अमेरिका का दबदबा और बढ़ेगा। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू और संयुक्त अरब अमीरात के शासक मुहम्मद बिन जायेद ने इस समझौते के लिये अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का आभार ज़ाहिर किया है। राष्ट्रपति ट्रम्प के मुताबिक़ इस समझौते से अब मध्य पूर्व के इलाक़े को अधिक शांत, सुरक्षित और समृद्ध बनाया जा सकेगा। संयुक्त अरब अमीरात और इज़राइल के बीच ताज़ा समझौते से दोनों देशों के बीच निवेश, पर्यटन, सुरक्षा, तकनीक, ऊर्जा, और  विमानन सेवाओं के रिश्ते बनेंगे जिससे यहूदियों और मुसलमानों के बीच परस्पर सद्भाव और सौहार्द के एक नये युग की शुरुआत मध्य पूर्व में हम देखेंगे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
रंजीत कुमार

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें