महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने महाराष्ट्र सरकार की नींद उड़ा रखी है। जिस रफ़्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि राज्य में जल्द लॉकडाउन लगाया जा सकता है, लेकिन सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बात के संकेत दिए हैं कि सरकार कोई भी ऐसी चूक बर्दाश्त नहीं करेगी जिससे स्थिति बद से बदतर हो जाए। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9170 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से अकेले मुंबई में 6347 मामले सामने आए हैं।