एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण यानी इससे होने वाली बीमारियों से हर रोज़ कम से कम 80 मौतें होती हैं। मर्ज तो बढ़ता जा रहा है, इलाज कोई नहीं।
फार्महाउस में पूर्व विधायक राजू सिंह की कथित फ़ायरिंग से घायल महिला की मौत का विवाद और गहरा गया है। पुलिस की अब तक की छानबीन के मुताबिक़ राजू सिंह ने पिस्टल से गोली चलाई।
नोए़डा में अब 'रॉङ्ग साइड' चलने की बुरी आदत से तौबा कर लीजिए। नोएडा अथॉरिटी कुछ जगहों पर 'टायर किलर्स' लगाने जा रही है। अगर आप गलत दिशा में चले तो आपका 'टायर पंक्चर' हो सकता है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पुलिस कांवड़ियों पर तो फूल बरसाती है, पर मुसलमानो को नमाज़ की भी इजाज़त नहीं देती है।
एनसीआर में मुसलमान कामगारों को हतोत्साहित किया जा रहा है। उनके खुले में नमाज़ पढ़ने को लेकर बेवजह का विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ऐसा क्यों किया जा रहा है?
नरेंद्र मोदी ने यदि विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने का फ़ैसला लेने के पहले होमवर्क कर लिया होता, विशेषकर काशी के निर्माण का काल, काशी की बनावट-संरचना आदि आती है तो आज यह स्थिति न बनती।
कर्नाटक के चामराजनगर में प्रसाद खाने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है। क़रीब 82 लोग बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है।
प्रयागराज में जनवरी में लगने वाले कुंभ मेले की वजह से कई शादियाँ रुक सकती हैं क्योंकि प्रशासन ने मुख्य स्नाम पर्वों के आसपास के दिनों में शादीघरों में बुकिंग न करने की सलाह दी है।
ऐप की खासियत यह है कि ऐप पर आपको अपने आसपास की जगहों के बारे में जानकारी और सवालों का जवाब आसानी से मिल सकेगा। गूगल की नेक्स्ट बिलियन टीम ने इसे डिजाइन किया है।
मुंबई में ऐसे तीन मामले हुए हैं जिनमें धोखेबाजों ने गूगल मैप्स पर बैंक अॉफ़ इंडिया के नंबर एडिट करके कस्टमर्स से जानकारी ली और फिर खातों से रुपये निकाल लिए।