loader

कमलनाथ सरकार ने नसबंदी पर फरमान जारी करने वाली अफ़सर को हटाया

मध्य प्रदेश में नसबंदी पर फरमान जारी करने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम की राज्य में निदेशक छवि भारद्वाज को कमलनाथ सरकार ने हटा दिया है। उन्हें अब राज्य के सचिवालय में स्पेशल ड्यूटी ऑफ़िसर यानी ओएसडी नियुक्त किया गया है। इससे पहले ख़बर आई थी कि सरकार ने उस एनएचएम के उस आदेश को वापस ले लिया जिस पर बवाल मचा हुआ था। दरअसल, एनएचएम ने राज्य में नसबंदी को लेकर फरमान जारी किया था कि यदि स्वास्थ्य कार्यकर्ता कम से कम एक सदस्य की नसबंदी नहीं कराएँगे तो उनको वीआरएस दे दिया जाएगा यानी उन्हें जबरन सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। जब इस मामले में सरकार की किरकिरी हुई तो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावत ने कहा कि सरकार ने यह आदेश वापस ले लिया है।

ताज़ा ख़बरें

आदेश 11 फ़रवरी को जारी किया गया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पुरुष नसबंदी का टारगेट पूरा नहीं करने पर अलग-अलग तरह की चेतावनियाँ दी थीं। इसमें वेतन में कटौती और अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का आदेश भी शामिल था। इसमें ज़िले के अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा गया था कि वे वैसे पुरुष कर्मियों की पहचान करें जिनका काम ज़ीरो रहा है और 'नो वर्क नो पे' का सिद्धांत लागू किया जाए। यदि यह टारगेट 2019-20 के बचे एक महीन में भी पूरे नहीं हों तो जबरन रिटायरमेंट के लिए सिफ़ारिश की जाए। 

मध्य प्रदेश की मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने यह आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि पुरुष नसबंदी की प्रगति असंतोषजनक है। आदेश में पुरुष नसबंदी की गंभीरता से समीक्षा करने की अपील भी की गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ज़बरदस्त आलोचना हुई। बीजेपी ने इसको लेकर निशाना साधा। 

बीजेपी ने 1975 के आपातकाल का हवाला देकर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा था। इसने कहा कि यह आदेश उस आपातकाल की याद दिलाता है जब लोगों को जबरन नसबंदी कराने का अभियान चलाया गया था। तब संजय गाँधी ने इस अभियान को चलाया था और कमलनाथ उनके काफ़ी क़रीबी थे। बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि क्या इस तरह का जबरन नसबंदी का अभियान चलाया जाएगा? उन्होंने कहा कि यह काफ़ी आपत्तिजनक है। 

मध्य प्रदेश से और ख़बरें
तब इन आरोपों पर कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जफर ने कहा था राज्य सरकार जनसंख्या नियंत्रण के राष्ट्रीय कार्यक्रम को लागू करने के लिए बाध्य है और इसीलिए ज़िले के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऐसे टारगेट दिए गए थे। हालाँकि, जब इस मामले ने काफ़ी तूल पकड़ लिया तो सरकार ने इस आदेश को वापस लेने का मन बनाया। ख़ुद स्वास्थ्य मंत्री ने इस आदेश को वापस लेने की घोषणा की। इसके बाद उस अधिकारी को हटाने का देश भी जारी कर दिया गया। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें