loader

‘मज़बूत’ बीजेपी के क़िले में कमलनाथ ने कैसे लगाई सेंध?

पुरानी कहावत है, ‘सौ सुनार की और एक लोहार की।’ मध्य प्रदेश के ताज़ा राजनीतिक हालातों पर इस कहावत को दोहराया जाए तो इस संदर्भ में कुछ यूँ ही कहा जायेगा, ‘सौ बीजेपी की और एक कमलनाथ की।’ यही साबित किया है कमलनाथ ने बीजेपी के दो विधायकों को तोड़ कर। बीजेपी के दो विधायकों, मैहर सीट से नारायण त्रिपाठी और ब्यौहारी से शरद कोल ने विधानसभा में एक बिल पर कांग्रेस के लिए वोट किया था। जिस तरह से बीजेपी ‘फु़लफ़ॉर्म’ में चल रही है उसमें यदि कमलनाथ ने बीजेपी के दो विधायकों को तोड़ लिया तो यह सामान्य बात नहीं है। बीजेपी के क़िले में सेंध लगाना आसान नहीं है। कमलानाथ के इस ‘मास्टर स्ट्रोक’ के पीछे क्या रही रणनीति? वह कैसे बीजेपी को मात दे पाए?

सम्बंधित खबरें

कमलनाथ ने ऐसे दी मात

मुख्यमंत्री कमलनाथ बेहद संजीदगी से अपने कार्ड खेलते रहे। भोपाल से लेकर दिल्ली तक बीजेपी के दोनों विधायकों से कई बार कमलनाथ ने मेल-मुलाक़ात की। बीजेपी को झटका देने के लिए लगातार कोशिश में जुटे रहे। 

उधर बीजेपी के रणनीतिकार उनके विधायकों और कमलनाथ के बीच हुई मेल-मुलाक़ातों की ख़बरों को हलके में लेते रहे। बीजेपी नेताओं का पूरा ज़ोर नाथ सरकार को गिराने संबंधी गीदड़ भभकियाँ देने तक ही सीमित रहा।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कमलनाथ ने अपने हरेक मंत्री को पार्टी विधायकों पर ‘पैनी नज़र’ बनाये रखने की ज़िम्मेदारी दी। ऊपर से भी मॉनिटरिंग होती रही। 

बीजेपी ने सदन में कांग्रेस को वोट के ज़रिये परेशान करने की फ़ुलप्रूफ़ रणनीति तक नहीं बना पाई। बीजेपी के पास 108 का नंबर था। बीजेपी प्रयास करती तो कांग्रेस की साँसें कई बार सदन में फूल जाने की स्थिति बन जाती।

बेहद नाज़ुक हालातों की संभावनाएँ बनना तय होने और अपने दल के सदस्यों पर अंकुश के लिए बेहद आवश्यक ‘व्हिप’ तक बीजेपी विधायक दल की ओर से जारी नहीं की गई। व्हिप जारी की गई होती तो बीजेपी के विधायक क्रॉस वोटिंग नहीं कर पाते।

अब बीजेपी के सामने क्या हैं विकल्प?

दो विधायकों की ‘खुली बग़ावत’ के बाद बीजेपी के पास न निगल पाने और न ही उगल पाने वाले हालात बन गये हैं। पार्टी दोनों विधायकों पर एक्शन लेती है और उन्हें पार्टी से निकालती हैं तो विधायक स्वछंद हो जायेंगे। उनकी विधानसभा की सदस्यता नहीं जायेगी। शिकायत की जाती है और कांग्रेस में शामिल होने के सबूत बीजेपी देते हुए कार्रवाई की माँग करती है तो पूरा मामला लटका कर रखने का अवसर विधानसभा स्पीकर को मिल जायेगा।

दो विधायकों के टूटने से तिलमिलाई बीजेपी के लिए अभी परेशानी और बढ़ सकती है। कमलनाथ सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर नामदेव त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा ने गुरुवार को कहा, ‘बहुत जल्दी कांग्रेस एक और बड़ा झटका मध्य प्रदेश बीजेपी को देगी। चार और विधायक पार्टी के संपर्क में हैं।’ हालाँकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, ‘अब कोई टूटने वाला नहीं है। सब एक हैं। जो गए हैं, उनका भी कोई ठिकाना नहीं है कब तक वे कांग्रेस के साथ रहेंगे।’

अब इन विधायकों पर नज़र

मध्य प्रदेश बीजेपी के चार विधायक दिनेश राय मुनमुन, सुदेश राय, संजय पाठक और राजेश प्रजापति पार्टी के लिए ‘दूसरा सिरदर्द’ बन सकते हैं। सुदेश राय और संजय पाठक पुराने कांग्रेसी हैं। पाला बदलकर ये बीजेपी में आये हैं। दिनेश राय मुनमुन बीजेपी में आने के पहले निर्दलीय विधायक रहे हैं। वह काफ़ी समय तक कमलनाथ के निकटस्थों में शुमार रहे। शिवराज सरकार के वक़्त राज्यसभा चुनावों के लिए मुनमुन ने कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के लिए वोट किया था। वह निर्दलीय थे, उनकी नजदीकियाँ तब बीजेपी के साथ थीं। लेकिन वोट उन्होंने तन्खा को दिया था। राजेश प्रजापति काफ़ी वक़्त से कमलनाथ से लगातार ‘मेल-मुलाक़ात’ करते रहे हैं।

बीजेपी नेता ने साधा शिवराज पर निशाना

मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य रघुनंदन शर्मा ने संकेतों में शिवराज सिंह को निशाने पर लिया। शिवराज का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘कुछ नेताओं ने पावर में रहते हुए अपने अहम और पार्टी में प्रभुत्व जमाने के लिए बीजेपी के पुराने और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ख़ूब उपेक्षा की। कल का घटनाक्रम उसी का परिणाम है। इस घटना से बीजेपी को कितनी गहरी क्षति हुई है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।’ यहाँ बता दें कि अटल और आडवाणी के साथ काम करने वाले शर्मा शिवराज सरकार में हाशिये पर डाल दिये गये थे।

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

सरकार गिराने के दावे क्यों करते रहे बीजेपी नेता?

पिछले साल 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस सरकार के ‘भविष्य’ को लेकर छींटाकशी करती रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह ने कई बार कहा, ‘कमलनाथ सरकार का भविष्य लंबा नहीं है। यह सरकार कभी भी चली जायेगी। बीजेपी इसे गिराने का पाप नहीं करेगी। यह अपने अंर्तद्वंद्वों से स्वयं गिर जायेगी।’

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कह चुके हैं, ‘बॉस’ का इशारा होते ही मिनटों में कमलनाथ सरकार को गिरा देंगे।’

हाल ही में शिवराज सरकार में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा में कहा था, ‘गोवा और कर्नाटक से चला मानसून अब मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इस मानसून का असर बहुत शीघ्र मध्य प्रदेश पर दिखाई देगा। प्रदेश की अल्पमत की सरकार ज़्यादा दिनों की मेहमान नहीं है।’

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बुधवार को सदन में दावा किया था, ‘हमारी पार्टी के नंबर-1 और नंबर-2 नेता इशारा कर देंगे तो मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को हम 24 घंटे में गिरा देंगे।’ 

कमलनाथ का क़रारा जवाब

इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था, ‘बीजेपी केवल बातें न करे, सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव ले आये। कांग्रेस दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी।’ उनके इस बयान पर बीजेपी के सदस्यों ने ख़ूब खिल्ली उड़ाई थी। लेकिन बुधवार की शाम ही ‘कमलनाथ एंड कंपनी’ ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पर वोटिंग के दौरान बीजेपी के दो विधायकों को अपने पाले में खींचकर बीजेपी को क़रारा जवाब दे दिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें