loader

डीएम-एसडीएम के ‘वायरल मैसेज’ से निष्पक्ष चुनाव पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में धाँधली का मसला एक बार फिर सुर्खियों में है। शहडोल कलेक्टर और एसडीएम के बीच विधानसभा चुनाव के दौरान की एक कथित वॉट्स ऐप चैट के वायरल होने से बवाल मच गया है। जिस सीट को लेकर कथित वॉट्स ऐप चैट में बात हो रही है, कांग्रेस ने उस पर दुबारा चुनाव कराये जाने की माँग की है। चुनाव में इस सीट पर पर भाजपा विजयी हुई है। हालाँकि कलेक्टर और एसडीएम ने चैट को फ़र्ज़ी क़रार देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई है। 

जैतपुर सीट पर हो रही बात 

शहडोल जिले की कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी के बीच की एक कथित वॉट्स ऐप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस चैट में जिले की जैतपुर सीट को जितवाने के लिए कलेक्टर श्रीवास्तव अपनी मातहत तिवारी को पूरे प्रयास झोंकने का निर्देश दे रही हैं। डिप्टी कलेक्टर तिवारी कहती हैं, ‘मैम दो सेक्टर में सिचुएशन कंट्रोल है, लेकिन जैतपुर की नहीं हो पा रही है। कांग्रेस लीड बना रही है और उमा धुर्वे (कांग्रेस प्रत्याशी) के समर्थक काफ़ी हैं।’

इसके जवाब में कलेक्टर कहती हैं, ‘मुझे कांग्रेस क्लीन स्वीप चाहिए। मैं आरओ डेहरिया को फ़ोन कर देती हूँ। पूजा तुम्हें एसडीएम का चार्ज लेना है तो जैतपुर में बीजेपी को जिताओ।’ कलेक्टर के इस निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर तिवारी पूछ रही हैं, ‘ओके मैम, मैं मैनेज करती हूँ, लेकिन कोई इन्क्वायरी तो नहीं होगी।’ इस पर कलेक्टर तिवारी को ‘भरोसा’ दिला रही हैं, ‘मैं हूँ, मेहनत कर रही हो तो बीजेपी सरकार बनते ही तुम्हें एसडीएम का चार्ज मिलेगा।’ नीचे देखें वॉट्स ऐप चैट -

shahdol dm sdm fake chat viral in madhaya pradesh elections - Satya Hindi

फिर से कराए जाएँ चुनाव 

मामला सामने आने के बाद शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी भी सक्रिय हो गई है। कमेटी ने जैतपुर में निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से पुन: चुनाव कराए जाने की माँग उठाई है। कमेटी का दावा है कि गड़बड़ियों की आशंका को लेकर पहले भी शिकायतें दर्ज़ कराई गई थीं। चैट के बाद स्पष्ट हो गया है कि बेईमानी की गई है। चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है।

एफ़आईआर में दिए हैं तीन नंबर

डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने पुलिस में दर्ज़ कराई गई प्राथमिकी में तीन नंबरों का ज़िक्र किया है। ये वे नंबर हैं जिनसे कथित चैट का स्क्रीन शॉट और ऑडियो वायरल किए गए हैं। पुलिस इन नंबरों की जाँच कर रही है। एफ़आईआर में अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत भी तिवारी ने की है। नीचे देखें शिकायत - 

shahdol dm sdm fake chat viral in madhaya pradesh elections - Satya Hindi
इस बारे में शहडोल के पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने कहा है कि डिप्टी कलेक्टर, शहडोल की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई गई है कि कुछ दिनों से उन्हें अज्ञात नंबरों से अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ ग़लत चैट्स के द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में मुकद्मा दर्ज़ किया गया है। नीचे देखें वीडियो -

इस मामले में शहडोल की कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने कहा है कि हमने थाने में एफ़आईआर दर्ज़ करा दी है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत कराया है। यह किसी की शरारत है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

शहडोल की डिप्टी कलेक्टर, पूजा तिवारी ने कहा, ‘मेरी ड्यूटी जयसिंह नगर विधानसभा में पोस्टर बैलेट की गिनती में लगी थी। मैं जैतपुर विधानसभा की मतगणना में जा ही नहीं सकती थी। मेरे पर्सनल कॉन्टैक्ट को हैक कर किसी ने शरारत की है।’ नीचे देखें वीडियो - 

ढाई सौ शिकायतें की थीं

मध्य प्रदेश कांग्रेस की चुनाव सेल ने विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ियों की लगभग ढाई सौ शिकायतें की थीं। सप्रमाण शिकायतों में कुछ में आयोग ने एक्शन भी लिया था। शिकायतों पर आधा दर्ज़न के क़रीब अधिकारी और एक दर्ज़न पुलिस वालों को चुनाव कार्य से अलग कर दिया गया था। 

प्रशासन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। कलेक्टर और एसडीएम ने स्वयं एफ़आईआर कराई है। यह मामला फ़र्ज़ी है और इसकी जाँच हो रही है। जाँच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। - दीपक विजयवर्गीय, मुख्य प्रवक्ता, मध्य प्रदेश बीजेपी

मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव सेल के प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा कि कलेक्टर और एसडीएम ने स्वयं मामले की एफ़आईआर कराई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। जांच और रिपोर्ट आने के बाद चुनाव सेल अगला कदम उठाएगी।

अजय सिंह ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने चुनाव नतीजों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि विंध्य में जिस तरह के परिणाम आए हैं, उससे वह हतप्रभ हैं। उन्होंने ईवीएम में और प्रशासन स्तर पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की आशंका जताई है। सिंह विंध्य क्षेत्र के प्रभारी थे। उन्होंने कहा, ‘विंध्य में 30 में से 22 सीटों पर कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी। लेकिन कांग्रेस 6 सीटें ही जीत सकी।’ 

अजय सिंह ने कहा, ‘चुनाव के पूर्व चैनलों के सर्वे में 20 से ज़्यादा सीटें कांग्रेस को मिलने की उम्मीद जताई गई थी। इसके अलावा तमाम चुनावी सर्वे रीवा जिले की 8 में से 6 सीटें कांग्रेस के खाते में जाने की बात कर रहे थे, लेकिन रीवा में ही कांग्रेस आश्चर्यनजक ढंग से सभी आठ सीटें हार गई’। अजय सिंह ने पार्टी को चेताते हुए कहा है, ‘हार पर गंभीर मंथन करना होगा, अन्यथा लोकसभा चुनाव में पार्टी मध्य प्रदेश की अनेक सीटों पर गच्चा खा जाएगी।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें