loader
प्रतीकात्मक तसवीर

एडिटर्स गिल्ड की वेबिनार में साइबर हुड़दंग, रद्द करनी पड़ी

एडिटर्स गिल्ड शुक्रवार को अनहर्ड वॉइसेज़ शृंखला की दूसरी वेबिनार कर रहा था। इसमें देश के नक्सल प्रभावित इलाक़ों में काम करनेवाले और लगातार उन इलाक़ों का दौरा करनेवाले पत्रकारों से बातचीत होनी थी। चर्चा का उद्देश्य इन इलाक़ों की समस्याओं और ख़ासकर वहाँ काम कर रहे पत्रकारों की चुनौतियों को सामने लाना था।

इस चर्चा में देश के जाने माने पत्रकार शामिल थे जिन्हें नक्सल प्रभावित इलाक़ों की कवरेज का लंबा अनुभव है। वरिष्ठ पत्रकार मालिनी सुब्रमण्यम और पूर्णिमा त्रिपाठी के अलावा झारखंड से फैसल अनुराग, छत्तीसगढ़ के बस्तर से तामेश्वर सिन्हा, महाराष्ट्र से मिलिंद उमरे और तेलंगाना से पी वी कोंडल राव को शामिल होना था। बातचीत ज़ूम के ज़रिए ऑनलाइन हो रही थी।

ताज़ा ख़बरें

एडिटर्स गिल्ड के महासचिव संजय कपूर ने बातचीत की शुरुआत की और बताया कि यह शृंखला किस उद्देश्य से शुरू की गई है। उनकी बात के बीच में ही स्क्रीन पर एक गाना गाते हुए पुलिसवाले का वीडियो आना शुरू हुआ। उसे बंद किया गया तो कुछ ही देर के बाद फिर एक नाच-गाने का वीडियो दिखा। मीटिंग के होस्ट ने ऐसे वीडियो चलानेवाले लोगों को ब्लॉक किया।

इसके बाद चर्चा की शुरुआत में आलोक जोशी वक्ताओं का परिचय दे रहे थे जब अचानक एक आईडी से - ‘चुप, चुप, क्या बक रहा है’ की आवाज़ आनी शुरू हुई। कुछ देर फिर बात चली, जैसे ही आलोक ने पहली वक्ता मालिनी सुब्रमण्यम को बोलने के लिए कहा वैसे ही फिर किसी और आईडी से वैसी ही हरकत होने लगी। मीटिंग के होस्ट ऐसे लोगों को ब्लॉक कर रहे थे लेकिन अचानक ऐसे लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और हालात क़ाबू से बाहर हो गए।

इसके साथ ही स्क्रीन पर अश्लील चित्रों की बारिश शुरू हो गई। किसी आईडी से वीडियो शेयर होने लगे तो अनेक लोग चैट बॉक्स में उलटी सीधी चीजें लिखने लगे और साथ-साथ अलग-अलग आईडी से तरह तरह का हो हल्ला भी शुरू हो गया।

इसमें गाली गलौज भी शामिल थी। मजबूरन वेबिनार को बंद करना पड़ा। तब तक एक भी वक्ता अपनी बात नहीं रख पाए थे। 

मीडिया से और ख़बरें

एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान में कहा है कि गिल्ड इस घटना से स्तब्ध और व्यथित है। साफ़ है कि यह हमला ऐसे लोगों ने किया जो नहीं चाहते थे कि वक्ताओं की बात सुनी जाए। सरकारी ज़्यादतियों की कुछ सबसे भयावह और बर्बर वारदातें नक्सल प्रभावित इलाक़ों में ही हुई हैं। इस वेबिनार में जो वक्ता शामिल थे वो दसियों साल से इस इलाक़े में चल रहे संघर्ष और मानवाधिकार हनन की घटनाओं को प्रकाश में लानेवालों की अग्रिम पंक्ति में शामिल रहे हैं।

एडिटर्स गिल्ड इस घटना को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर बेशर्मी भरे हमला मानती है। बयान में यह भी कहा गया है कि इस वेबिनार के रद्द होने तक की पूरी रिकॉर्डिंग मौजूद है और गिल्ड दिल्ली पुलिस के साइबर सेल से इस हमले की जाँच की माँग करती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें