loader

ऐसे पत्रकारों पर नाज़ करने का मन करता है

पिछले 20-22 वर्षों की पत्रकारिता में बड़े- बड़े आतंकवादी हमले देखे, प्राकृतिक आपदाएँ देखीं, लेकिन इतने लंबे समय तक, इतने व्यापक स्तर पर, इतनी विनाशकारी और इतनी भयावह त्रासदी नहीं देखी। दुनिया घुटनों के बल है, इंसान हर पल मौत के साये में है, हर समय लोगों की जान जा रही है, सारा विज्ञान, शोध-चिकित्सा के सारे संसाधन आश्चर्यजनक तरीके से नाकाफी पड़ रहे हैं।

सत्ता-व्यवस्था के सारे उपाय-उपक्रम नाकाम साबित हो रहे हैं। स्वयंभू शक्तिशाली देशों के अस्थि-पंजर ढीले हो चुके हैं। अर्थव्यवस्था अपाहिज हो चुकी है और समूची पृथ्वी पिछले एक साल से कोविड-19 के शिकंजे में छटपटा रही है। 

ख़ास ख़बरें

14 करोड़ कोरोना संक्रमित

आज की तारीख़ में दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों का आँकड़ा 14 करोड़ 60 लाख पार कर चुका है। 30 लाख 70 हज़ार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटो में ही लगभग साढे तीन लाख नए केस सामने आए हैं और 2,600 से ज़्यादा लोगों की जानें गई हैं। अगर अबतक के नुक़सान की बात करें तो लगभग एक करोड़ 39 लाख लोग भारत में संक्रमित हुए हैं और करीब एक लाख नब्बे हजार लोगों की मौत हुई है। 

ऑक्सीजन की कमी

हालत यह है कि देश के तमाम राज्यों में बीमार लोगों का इलाज करने के लिए ऑक्सीजन नहीं है। ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल्ली के एक बड़े अस्पताल जयपुर गोल्डेन में 25 लोगों की जान चली गई।

समूचे एनसीआर में हाहाकार है। अस्पताल प्रशासन घंटे गिनवा रहा है। कहीं एक घंटे की ऑक्सीजन बची है। कहीं चार घंटे की। कहीं खत्म हो चुकी है। पिछले दो दिनों से तमाम अस्पतालों ने लोगों को भर्ती करना बंद कर दिया है, क्योंकि ऑक्सीजन नहीं है।

इंतजाम नहीं

ज़्यादातर लोग जो कोविड की चपेट में हैं, उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे जा रहा है औऱ एक सीमा के बाद उनका अस्पताल में दाखिल होना ज़रूरी है। लेकिन अस्पतालों ने दरवाजे बंद कर दिए हैं। यह स्थिति पूरे देश में है। इसको आप क्या कहेंगे? ऐसी आशंका पहले से ही थी कि कोरोना की दूसरी वेब ज्यादा खतरनाक और जानलेवा होगी। इंतजाम नहीं किए गए। 

ऐसे में जहाँ कहीं भी हाथ पैर जोड़कर, व्यवस्था बनाकर, ना वाली स्थिति के बीच ही थोड़ी गुंजाइश निकालकर जितने भी लोगों का इलाज करवाया जा सकता है, कुछ लोग इस सेवा में लगे हैं। ये वैसे लोग है जिन्होंने इंसानियत और देश के मर्म को अपने अंदर बचाए रखा है। मैं ऐसे ही लोगों को जोड़ने का मंच बन चुका हूँ। 

jounalists helping corona patienst as corornavirus spreads - Satya Hindi

न भूलने वाली कहानियाँ

कितनी कहानियाँ सुनाऊं! हर रोज ऐसी 50 घटनाएँ होती हैं, जिनको इंसान ताउम्र नहीं भूल सकता। ये उन लोगों से जुड़ी हैं, जो जीवन बचाने के लिए चारों ओर भागते हैं, हर दरवाजा खटखटाते हैं औऱ आखिरकार कामयाब होते हैं। वे जीवनदाता हैं। 

श्रीपाल शक्तावत, इस देश के प्रतिष्ठित पत्रकारों में गिने जाते हैं। राजस्थान में उनकी खासी इज्ज़त है। कल रात करीब 10 बजे मेरे एक सहयोगी का मैसेज आया - सर, जयपुर में एक पत्रकार हैं अफ़ज़ल किरमानी, उनकी हालत नाजुक है। ऑक्सीजन लेवल 50 चला गया है। जल्दी से आईसीयू चाहिए। मैंने अफ़ज़ल के लिए ट्वीट किया और एफ़बी पोस्ट भी। 

अफ़ज़ल किरमानी

इसके तुरंत बाद फोन उठाया- वो सारे डिटेल्स जो मैंने पोस्ट किए थे, श्रीपाल जी को व्हाट्सैप मैसेज के जरिए भेजे। इसके बाद उनको वॉयस मैसेज किया – श्रीपाल जी, इस आदमी की जान हर कीमत पर बचनी चाहिए। इसके बाद श्रीपाल जी लग गए। अपने मित्रों को भी लगाया और सीएमओ से भी गुजारिश की। 

आखिरकार अफ़ज़ल किरमानी को आईसीयू बेड मिल गया। सुबह सुबह श्रीपाल जी ने मुझे मैसेज भेजकर इत्तला कर दी। श्रीपाल जी ने दिन में फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाली जिसमें जो उन्होंने जो लिखा उसका एक अंश मैं हू-ब-हू यहाँ रख रहा हूं ताकि उनकी संजीदगी का अंदाजा हो सके। 

'सन्देश आया तब अफ़ज़ल का ऑक्सीजन लेवल 51 था और अस्पताल मिल नहीं रहा था। सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत कई मित्रों से गुजारिश की। व्यवस्था हुई तब तक ऑक्सीजन लेवल 40 तक चला गया। अब अफ़ज़ल अस्पताल में है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर ज़िन्दगी की जंग लड़ रहा है। राणा यशवंत जी को उसकी खैरियत और अस्पताल/ऑक्सीजन के इंतजाम का जवाबी सन्देश भेजा तब जाकर सुकून मिला।'

जब अफ़ज़ल अपनी जिंदगी जिएंगे और उनकी मुलाकात जब भी श्रीपाल शक्तावत से होगी तो उनके अंदर अफ़ज़ल को खुदा दिखाई देगा।

गुप्ता रिखी

ऐसे ख़ुदा मैं रोज़ देख रहा हूँ। बीती रात ही फेसबुक मैसेंजर पर एक महिला लगातार मैसेज कर रही थीं। चूंकि मैसेज बेहिसाब आ रहे हैं तो मैं ज़रूरी केस उठाने के लिए सरसरी निगाह सबपर डालता जाता हूँ। उनका मैसेज बार बार ऊपर आ जाता था क्योंकि वे भेजे जा रही थीं। उनका नाम है गुप्ता रिखी। 70 साल के ससुर का ऑक्सीजन लेवल 65 के आसपास था। उनको ऑक्सीजन सिलेंडर या फिर ऑक्सीजन बेड की सख्त ज़रूरत थी। हालत लगातार बिगड़ रही थी औऱ मुझे जवाब देने में देरी हो रही थी तो उन्होंने मैसेंजर कॉल किया।

मैंने कहा – समय दीजिए, कुछ करता हूँ। मैंने फ़ेसबुक पर पोस्ट डाली, ट्वीट किया और उस इलाके में मेरे एक दो जानकार थे, उनको फ़ोन किया। बहुत देर की कोशिश के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो मैंने दोबारा रीपोस्ट और रीट्वीट किया। इसे एबीपी में एंकर आदर्श झा ने पढ़ा और फिर मुझे फ़ोन किया। आदर्श ने कहा कि सर, वो आपका जो उत्तमनगर वाला केस है, उसके बारे में मैने आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा से बात की है। वे आपके ट्वीटर हैंडल को फ़ॉलो भी कर रहे हैं। कहा है काम हो जाएगा।

jounalists helping corona patienst as corornavirus spreads - Satya Hindi

अभिनंदन मिश्रा

कल ही वरिष्ठ टीवी पत्रकार रॉय तपन भारती का मैसेज आया और उसके साथ आधार कार्ड की फोटो भी। लिखा था- अभिनंदन मिश्रा नौजवान पत्रकार हैं। संडे गार्डियन, लंदन के ब्यूरो चीफ़ हैं। मानेसर में रहते हैं। हालत लगातार खराब होती जा रही है, ऑक्सीजन लेवल 80 तक आ गया है। किसी अस्पताल में एडमिशन नहीं कराया गया तो जान का ख़तरा हो सकता है।

पढ़ने के बाद मैंने पोस्ट डाली और फिर गुड़गाँव-मानेसर के अपने मित्रों को सक्रिय किया। घंटों की जद्दोजहद के बाद अभिनंदन को अस्पताल मिल गया। तपन भारती जी का फेसबुक पर ही जवाब आया – 'राणा य़शवंत जी, आपके और आपके साथियों के कारण अभिनंदन को गुड़गांव के अस्पताल में बेड मिल गया। सुधार हो रहा है। कुछ घंटों के बाद मेरे ट्विटर हैंडल पर जब अभिनंदन का ट्वीट आया तो रोम-रोम सिहर गया।' राणा जी बहुत धन्यवाद। फॉरएवर इन्डेटेड। मैंने जवाब दियाः आप बस ठीक हो जाओ। मेरी बहुत सारी शुभकामानाएं। अभिनंदन की हालत आज और बेहतर है।  

विद्युत प्रकाश

टीवी पत्रकार विद्युत प्रकाश कोरोना पीड़ित होकर पटना के एक अस्पताल मे भर्ती है। मेरे पास मैसेज आया- विदुयुत प्रकाश की हालत बहुत खराब है। उनको मदद की ज़रूररत है। विद्युत मेरे साथ इंडिया न्यूज़ में काम कर चुके हैं। मैंने जो जानकारी आई थी, उसके आधार पर फेसबुक पोस्ट डाली और ट्वीट किया। इसके बाद लगे हाथ प्रभाकर को फोन लगाया। सुनो, विद्युत कंकड़बाग में कोई प्रयास अस्पताल है, उसमें एडमिट हैं। ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे है। उसके बारे में पता करो औऱ जो भी मदद हो, करवाओ।

प्रभाकर का जवाब जैसा अक्सर होता है – जी भैया। थोड़ी देर बाद फोन आया- भैया अब वे ठीक हैं। वैसे वह अस्पताल ठीक है औऱ मैने भी बात कर ली है। इसलिए अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। वे लोग पूरा ख्याल रखेंगे। यह बताने के बाद उसने बताया कि मैं सपरिवार कोरोना की चपेट में हूँ। घर का कोई सदस्य नहीं है, जो बचा हो। मैंने कहा तो पहले क्यों नहीं बताए। मैं थोड़ा दुख़ी हुआ कि बीमार आदमी को ही मैंने काम पकड़ा दिया। बोला, नहीं भैया घर बैठे-बैठे ये तो कर ही सकता था। प्रभाकर टीवी-18 के ब्यूरो चीफ़ हैं औऱ पटना के अच्छे टीवी पत्रकारों में गिने जाते हैं। 

विपिन चौबे, टीवी-9 भारतवर्ष के पत्रकार हैं। वे इंडिया न्यूज़ के लखनऊ ब्यूरो में भी काम कर चुके हैं। तेज़तर्रार जर्नलिस्ट हैं। उनका मैसेज आया। थोड़ी देर  एक और आया। शायद इस खातिर की मैं उसको गंभीरता से लूं। लखनऊ में 41 साल के गोविंद तिवारी एक अस्पताल में भर्ती थे। उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था। अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं थी। इसलिए कहीं और ऑक्सीजन बेड की ज़रूरत थी। आर्थिक कमोजरी के चलते वे पैसे के बल पर कोई इंतजाम भी नहीं कर सकते थे। इसलिए उनको मददगारों से ही उम्मीद थी।

मैंने इस बारे में पोस्ट और ट्वीट दोनों करने के बाद लखनऊ में दो लोगों से निवेदन भी किया। दोनों ने कहा सर कुछ समय दीजिए, कोशिश करते हैं। लेकिन इससे पहले कि कोई इंतजाम हो पाता हैं, कोरोना ने उनकी सांसे निचोड़ दीं।

इस देश में गरीब आदमी बच्चों की पढाई और परिवार की दवाई के लिए सरकारी व्यवस्था पर निर्भर रहता है। इसलिए उनका बहुत मजबूत होना बेहद ज़रूरी है। दुर्भाग्य है कि दोनों खस्ताहाल हैं।

अंकुर विजयवर्गीय

शाम को किसी ने मैसेज भेजा कि सर अंकुर विजयवर्गीय की तबीयत बिगड़ गई है। अस्पताल नहीं मिल रहा है। उनके लिए कुछ कीजिए। मैंने पोस्ट डाली - अंकुर विजयवर्गीय छोटे भाई की तरह हैं। पत्रकारिता पढाते हैं। उनकी हालत बहुत खराब है। मुझे यह सूचना अभी मिली है। हर कीमत पर अंकुर को मदद मिलनी चाहिए। मेरे नोएडा और ग्रेटर नोए़डा के साथी अंकुर का एडमिशन ज़रूर करवाएं। इसके तुरंत बाद पंकज द्विवेदी ने फेसबुक पोस्ट पर कॉमेंट किया - सर अंकुर को शारदा अस्पताल नोएडा में बेड मिल गया है। 

ऐसी कहानियों का सिलसिला-सा है। साधन-संसाधन और व्यवस्था के नाम पर चित्त पड़े इस देश में जीवन बचाने का उद्यम करनेवाले लोगों में मुझे ईश्वर दिखता है। ज्यादातर काम सिर्फ पोस्ट और ट्वीट के जरिए हो जाता है। लोग स्वत: जिम्मदारी उठाते हैं, इलाज का इंतजाम करवाते हैं औऱ फिर मुझे बताते हैं कि हो गया। कुछ मामलों में फ़ोन करके दबाव बनाता हूँ कि आप काम पूरा करो। सबसे बड़ा सच ये है कि अधिकतर मामलों में बचाने की कोशिश करनेवाला उस आदमी को जानता भी नहीं, जिसके लिए वह दूसरों के सामने हाथ तक जोड़ता है। अपने स्व और स्वार्थ से बाहर निकलकर पर औऱ परोपकार के लिए ऐसा पराक्रम देवता ही करता होगा। 

आरुषि चौहान

दिनभर छोटी छोटी जानकारियां जो किसी के काम आ सकती हैं लोग भेजते रहते हैं। एक फेसबुक फ्रेंड हैं मेरी आरुषि चौहान। आज उन्होंने एक लिंक भेजा जिसके जरिए आप देशभर के अस्पतालों में बेड और दूसरी ज़रूरी सुविधाओं के बारे मे जान सकते हैं। वे दिनभर कुछ ना कुछ ढूँढकर मुझे भेजती रहती हैं। क्या स्वार्थ है उनका? बस यही कि किसी का भला हो जाए। 

ज्योति सिंह भेज रही हैं कि पटना में किसी व्यक्ति को ख़ून और ऑक्सीजन की ज़रूरत हो तो फलां नंबर पर कॉल करें। मनोज खंडेलवाल दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन बेड वाले अस्पतालों की सूची दे रहे हैं जहां बेड खाली हैं। टीवी पत्रकार ताबिश रज़ा नोएडा ग्रेटर नोएडा के तमाम अस्पातालों में पूछताछ के लिए किससे और किस नंबर पर बात करें इसकी लिस्ट दे रहे है।

धर्मेंद्र राजपूत फेसबुक मैसेंजर पर लिखते हैं- सर किसी को बचाने में आर्थिक मदद चाहिए तो बताइएगा। बीस-तीस हजार तुरंत करवा दूंगा। अगर बल्ड प्लाज्मा की आवश्यकता हो तब भी बोलिएगा। मेरे गाजियाबाद के रिपोर्टर जतिन गोस्वामी ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो दे रहे हैं जिसमें मेडिकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर कह रहे हैं कि मरीज मेरे यहां आएं यहां कोविड के इलाज की बेहतर व्यवस्था है और एक्सपर्ट डॉक्टर हैं। कहते हैं सर मैंने ये वीडियो एक कैमरामैन को भेजा, उसने कॉल किया औऱ उसका वहां एडमिशन हो गया। आप शेयर कर दीजिए, ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगा।

ये सब वैसे लोग हैं जो सड़क पर आपको आम आदमी ही नजर आएंगे, लेकिन इनके अंदर ईश्वरीय अंश ज्यादा है। इनके जीवन में यह यश हमेशा रहेगा कि किसी को बचाने में इनका बड़ा योगदान रहा। मेरा इन सबों को हृदय की गहराइयों से प्रणाम है। 
इस समय कोरोना से जूझ रहे लोगों को बचाने का जितना काम पत्रकार कर रहे हैं, उतना शायद ही कोई कर रहा होगा। इस देश में पिछले कुछ वर्षों से पत्रकारिता औऱ पत्रकार दोनों बदनाम रहे हैं। यह पूरी संस्था ही शक और संदेह में घिरी रही है।

इसके कारण किसी औऱ विमर्श और बहस का हिस्सा है, लेकिन आज उन्हीं पत्रकारों ने अपना लगा कर, खुद को कई घंटे खपाकर, देश के इस भयावह समय में लोगों का जीवन बचाने में मदद कर रहे हैं। आस छोड़ रहे लोगों की उम्मीद बन रहे हैं। मैंने हमेशा इस पेशे से मोहब्बत की है। इसको लोकतंत्र का बहुत ज़रूरी औऱ महत्वपूर्ण हिस्सा माना है। इसलिए तमाम तरह के दबावों के बावजूद किसी तरह के पूर्वाग्रह और पक्षपात के साथ पत्रकारिता नहीं की।

मैं एक स्थायी मत लेकर की जानेवाली पत्रकारिता को हमेशा बाज़ारू और सस्ता ही मानता रहा हूँ। चाहे वो इधर की हो या उधर की। ये हथियार देश को मजबूत और जनता को जागरूक करने के लिए है। ऊपर जितने लोगों का मैंने आज जिक्र किया वे इस मूल चिंता और विवाद से परे हैं। वे सिर्फ स्टोरी करनेवाले लोग हैं। जैसा है वैसा भेजनेवाले लोग। दिनभर देह पीटनेवाले लोग। लेकिन सिस्टम में अपनी साख रखनेवाले लोग भी। इन्हीं लोगों ने मैदान में अपनी जान की बाजी लगा रखी है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
राणा यशवंत

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें