loader

शमी के समर्थन में विराट बोले- किसी के धर्म पर हमला सबसे ख़राब चीज

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से हार के बाद ट्रोल द्वारा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाए जाने पर विराट कोहली ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्रोल को कुंठा से ग्रसित और रीढ़विहीन करार दिया। उन्होंने कहा कि वे मैदान में जूझने वाले लोग हैं, ट्रोल के मनोरंजन का साधन नहीं। विराट ने कहा कि वह मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान जैसे क्रिकेटरों ने शमी का समर्थन किया था और ट्रोल की खिंचाई की थी। 

मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ ट्रोलिंग तब शुरू हुई थी जब टी-20 वर्ल्ड कप के एक मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए। भारत ने पहले खेलते हुए सात विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट झटके थे। 

ताज़ा ख़बरें

कोहली ने मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ धार्मिक आधार पर ट्रोलिंग की निंदा की। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'किसी के धर्म पर हमला करना सबसे ख़राब चीज है जो एक इंसान कर सकता है। धर्म एक पवित्र और व्यक्तिगत चीज़ है और किसी को किसी के धार्मिक मामले में दख़ल नहीं देना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'हम मैदान पर खेल रहे हैं, हम सोशल मीडिया पर रीढ़विहीन लोगों का झुंड नहीं हैं। यह कुछ लोगों के लिए मनोरंजन का स्रोत बन गया है जो बहुत दुखद है। बाहर गढ़ा गया यह सारा नाटक लोगों की कुंठाओं पर आधारित है।'

भारतीय कप्तान ने कहा कि मोहम्मद शमी पिछले कुछ सालों से हमारे अहम गेंदबाज़ हैं और उन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं।

विराट ने साफ़-साफ़ कहा, 'हम 200 प्रतिशत उनके साथ खड़े हैं। टीम में हमारे भाईचारे को हिलाया नहीं जा सकता।'

कोहली ने कहा, 'कुछ लोग किसी परिस्थिति को लेकर क्या सोचते हैं उसे ज़ाहिर करने का उनके पास अधिकार है लेकिन मैंने कभी भी व्यक्तिगत तौर पर किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया है।'

बता दें कि इस मामले में अब तक मोहम्मद शमी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इसको लेकर सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन में आए हैं। सचिन तेंदुलकर ने दो दिन पहले ही कहा है कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया था, 'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है। हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन हैं। जो कोई भी भारत की टोपी पहनता है, उसके दिलों में भारत किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज़्यादा होता है। आपके साथ शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।'

इरफ़ान पठान ने दो दिन पहले ही ट्वीट किया था, 'मैं भी उस मैदान पर भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबले का हिस्सा था। जहाँ हम हार गए, लेकिन पाकिस्तान जाने के लिए कभी नहीं कहा गया! मैं कुछ साल पहले की बात कर रहा हूँ। ऐसे में ऐसे बकवास को रोकने की ज़रूरत है।' 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें