लंबी खींचतान के बाद आर्यन खान और दो साथियों को मुंबई हाईकोर्ट ने जमानत दी। क्यों दी जमानत यह अदालत कल बताएगी। उधर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को भी अदालत से राहत मिली है, पुलिस को उन्हें गिरफ्तारी से पहले तीन दिन का नोटिस देना होगा। आखिर किससे डर रहे हैं समीर वानखेड़े? क्या है आर्यन खान की जमानत के पीछे का असली कारण। आलोक जोशी के साथ संविधान विशेषज्ञ विराग गुुप्ता, जाने माने क्राइम रिपोर्टर एस बालाकृष्णन और हिमांशु बाजपेई।