पिछले हफ़्ते की भारत-पाक मुठभेड़ से हमारे पत्रकार बंधुओं को बड़ी नसीहत लेने की ज़रूरत है। ख़ास तौर से हमारे वायु-सेना प्रमुख एयर मार्शल बी.एस. धनोआ के बयान के बाद!
बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हमले में कितने आतंकवादी मारे गये? न तो भारतीय सेना ने मृतकों की संख्या बतायी है और न ही प्रधानमंत्री से लेकर किसी मंत्री तक ने। तो अमित शाह ने कैसे कहा कि 250 आतंकी मारे गये हैं?
जैश-ए-मुहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने माना है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने बालाकोट के नज़दीक ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में जैश का कैंप ध्वस्त हुआ था।