गुजरात जिस उद्योग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, वह हीरा उद्योग बदहाल है। कई ईकाइयाँ बंद हो चुकी हैं, तीन के बदले एक शिफ़्ट में काम हो रहा है, कम घंटे काम हो रहा है। इसके बावजूद इससे जुड़े 60 हज़ार लोगों की नौकरी जा चुकी है।सत्य हिंदी
गुजरात के हीरा उद्योग में बीते दो साल से मंदी छाई हुई है। नोटबंदी के बाद शुरु हुआ संकट जीएसटी लागू होने के बाद और गहरा हो गया, 60 हज़ार लोगों की नौकरी चली गई है।