वेब सीरीज़- डार्क 7 व्हाइट
डायरेक्टर- सात्विक मोहंती
स्टार कास्ट- सुमित व्यास, निधि सिंह, जतिन सरना, मोनिका चौधरी, तानिया कालरा, संजय बत्रा, कुंज आनंद, रचित बहल
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- जी 5 और अल्ट बालाजी
रेटिंग- 3/5
निर्देशक और निर्माताओं ने दर्शकों की ख़ास नब़्ज को पकड़ लिया है और यही व़जह है कि हर प्लेटफ़ॉर्म पर एक के बाद एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ रिलीज़ हो रही है। ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी 5 और अल्ट बालाजी पर कुछ दिनों पहले 'बिच्छू का खेल' सीरीज़ रिलीज़ हुई थी और अब वेब सीरीज़ 'डार्क 7 व्हाइट' रिलीज़ हुई है। सीरीज़ क्राइम-थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। सीरीज़ की कहानी श्वेता बृजपुरिया के क्राइम-थ्रिलर अंग्रेज़ी नॉवेल 'डार्क व्हाइट' से ली गई है। सीरीज़ की कहानी में एक युवा सीएम की हत्या कर दी जाती है और उसकी हत्या का आरोप 7 लोगों के सिर होता है, इसलिए इस सीरीज़ के नाम के बीच में 7 अंक का इस्तेमाल किया गया है। वेब सीरीज़ का निर्देशन सात्विक मोहंती ने किया है और इसमें लीड रोल में सुमित व्यास, निधि सिंह, जतिन सरना, मोनिका चौधरी, तानिया कालरा और भी कई स्टार हैं। तो आइये जानते हैं, क्या है सीरीज़ की कहानी-
इसमें क्या है ख़ास?
राजस्थान के एक शाही घराने का बेटा युद्धवीर सिंह यानी यूडी (सुमित व्यास) सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहा है। यूडी के ख़ास दोस्त ग्रेशमा (तानिया कालरा) उसका पति शशांक, नीलू (मोनिका चौधरी), धवल (रचित बहल), कुश (कुंज आनंद) और मंगेतर डेज़ी (निधी सिंह) हैं, जिन्होंने यूडी का कॉलेज में चुनाव जीतने से लेकर सीएम बनने तक साथ दिया। यूडी को अपने शाही और राजघराने से ताल्लुक रखने के रुतबे पर काफ़ी घमंड है लेकिन यह घंमड टूट जाता है जब एसीपी अभिमन्यु (जतिन सरना) यूडी को थप्पड़ मार देता है। इसके बाद यूडी को सबसे ऊँचे आसन यानी कि सीएम के पद पर बैठने की सनक सवार हो जाती है।
सीएम बनने के लिए यूडी ने अपनी गर्लफ्रेंड ताशी की हत्या की और फिर मौजूदा सीएम भैरोंनाथ सिंह का भरोसा जीतने के लिए उनकी बेटी को अपने जाल में फँसाया। इतनी साज़िशों के बाद जब यूडी सीएम पद की शपथ लेने के लिए अपने लाव-लश्कर के साथ जा रहा होता है, तो बीच रास्ते में उसकी हत्या हो जाती है। सरेआम सीएम की हत्या बड़ा केस बन जाता है और इस केस की जाँच का ज़िम्मा एसीपी अभिमन्यु पर आता है। अब एसीपी की रडार पर 7 लोग हैं, जिसमें यूडी के ख़ास दोस्त और उसके दादाजी शामिल हैं। यूडी के सभी दोस्त ख़ास थे लेकिन सभी के पास हत्या करने की वजह भी होती है। तो होने वाले सीएम की हत्या किसने की और क्यों की यह जानने के लिए आपको ज़ी 5 और अल्ट बालाजी पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'डार्क 7 व्हाइट' देखनी पड़ेगी। सीरीज़ में कुल 10 एपिसोड हैं, जो 25 मिनट के हैं।
निर्देशन
सात्विक मोहंती ने एक मर्डर-मिस्ट्री की कहानी को उठाया और उसे पर्दे पर सस्पेंस के साथ पेश किया है। मोहिंदर प्रताप सिंह और मयूरी रॉय चौधरी के स्क्रीनप्ले में अच्छी रफ़्तार है लेकिन कहानी के किरदारों को समझने में काफ़ी देर लग जाती है। मर्डर-मिस्ट्री से भरी इस सीरीज़ में हर बात का ख़ास ध्यान रखा गया है और इसी वजह से इसमें राजनीति, रंजिशें, रिश्तों में अनबन और आख़िर तक सस्पेंस को बरकरार रखा गया है।
एक्टिंग
'डार्क 7 व्हाइट' में किरदारों की एक्टिंग की बात करें तो सुमित व्यास ने काफ़ी अच्छी एक्टिंग की है। सुमित व्यास को हमने परमानेंट रूममेट्स से देखा है और अब तक उनके किरदार में काफ़ी गंभीरता आ चुकी है। जतिन सरना ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है और उन्होंने शानदार एक्टिंग की है। निधि सिंह के पास ज़्यादा बड़ा रोल नहीं था लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया है। बाक़ी स्टार मोनिका चौधरी, तानिया कालरा, संजय बत्रा, कुंज आनंद और रचित बहल ने भी अच्छी एक्टिंग की है।
अपनी राय बतायें