loader

सबरीमला मंदिर के लिए 36 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, केरल में फिर बढ़ेगा तनाव?

केरल के सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर जाने के लिए 36 महिलाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि ये रजिस्ट्रेशन सबरीमला में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के पहले ही कराए गए थे। 

बता दें, सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यों के खंडपीठ ने गुरुवार को एक अहम फ़ैसले में यह मामला 7 सदस्यों के खंडपीठ को सौंप दिया है। 

इसके साथ ही खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के 28 सितंबर, 2018 के फ़ैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।  यानी, जब तक इस प्रस्तावित खंडपीठ का फ़ैसला नहीं आ जाता, महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने से नहीं रोका जा सकता है। 

भगवान अयप्पा के दर्शन के पिछले मौसम में 740 महिलाओंने सबरीमला जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद पुलिस वाले उन महिलाओं के घर जाकर उनसे मिले और उन्हें मनाया कि वे न जाएं, क्योंकि इससे तनाव बढ़ सकता है। 
केरल के मंदिरों की देखरेख के विभाग के मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा है कि राज्य सरकार हमेशा से यह कहती रही है कि वह अदालत के आदेशों का पालन करेगी। उन्होंने कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों से कहा कि वे इस फ़ायदा का राजनीतिक फ़ायदा उठाने की कोशिश न करें। 
साल 1965 के एक अधिनियम के मुताबिक़, 10 से 50 साल की महिलाओं का अयप्पा मंदिर में प्रवेश क़ानूनी रूप से वर्जित हो गया। सबरीमला मंदिर का रख रखाव त्रावणकोर देवसम बोर्ड करता है। यह सरकार के नियंत्रण में है।

यंग लॉयर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर लैंगिक भेदभावका आरोप लगाते हुए इस रोक को हटाने की गुहार की। बाद में कई महिला संगठन भी इससे जुड़ गए।

त्रावणकोर देवसम बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि यह लैंगिक भेदभाव नहीं, आस्था का प्रश्न है। चूंकि माहवारी के दौरान शरीर अपवित्र रहता है, लिहाज़ा ऐसी महिलाओं के मंदिर में जाने से मंदिर की पवित्रता नष्ट होगी।  महिलाओं के मंदिर प्रवेश का विरोध कर रहे लोगों ने बाद में अयप्पा के कुंवारे होने का तर्क भी दिया। अदालत ने साफ़ कहा कि यह मामला संविधान के उल्लंघन का मामला है। महिलाओं को सिर्फ़ महिला होनेे के कारण मंदिर में प्रवेश से रोकना लैंगिक भेदभाव का ही मामला है और इसलिए संविधान का उल्लंघन है। अदालत ने 1965 में बने क़ानून को रद्द कर महिलाओं के प्रवेश को रोकने को ही ग़ैरक़ानूनी क़रार दिया। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

केरल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें