loader
फ़ोटो साभार: फ़ेसबुक/दीपक बुंदेले

पुलिस ने वकील को पीटा, शिकायत पर कहा- 'आपकी दाढ़ी से लगा आप मुसलिम थे'

मध्य प्रदेश पुलिस क्या दाढ़ी से मुसलिमों की पहचान करती है और फिर उसी आधार पर पिटाई करती है? मध्य प्रदेश के एक वकील ने कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है। उन्होंने तो पुलिस की उस बातचीत का ऑडियो भी जारी किया है जिसमें कथित तौर पर पुलिसकर्मी खुलेआम यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उन्हें दुख है कि बिना जाने कि वह हिंदू थे पुलिस कर्मियों ने पिटाई कर दी। उसमें पुलिस अधिकारी यह कहते सुने जा सकते हैं कि 'जब कभी हिंदू-मुसलिम दंगे होते हैं पुलिस हमेशा हिंदुओं का समर्थन करती है'।

दावा किया गया है कि उस वकील ने कथित तौर पर उनकी पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की शिकायत दे रखी है और उसी संदर्भ में कुछ दूसरे पुलिस अफ़सर उनका बयान लेने के लिए आए थे लेकिन उन्हें केस वापस लेने के लिए मनाते रहे। इसको लेकर 'द वायर' ने इस वकील से बातचीत और उस ऑडियो के आधार पर एक स्टोरी प्रकाशित की है। 

ताज़ा ख़बरें

यह मामला मध्य प्रदेश के बेतुल का है। 'द वायर' के अनुसार वहाँ के एक वकील दीपक बुंदेले ने पुलिस पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 23 मार्च को उनको पुलिस ने तब पीटा था जब वह हॉस्पिटल में इलाज के लिए जा रहे थे। दीपक बुंदेले कहते हैं, 'तब देश भर में लॉकडाउन की घोषणा नहीं हुई थी लेकिन बेतुल में धारा 144 लागू की गई थी। मैं पिछले 15 वर्षों से मधुमेह और रक्तचाप का गंभीर रोगी हूँ। चूँकि मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था, मैंने अस्पताल का दौरा करने और कुछ दवाएँ लेने का फ़ैसला किया। लेकिन मुझे पुलिस द्वारा बीच में ही रोक दिया गया।' उनका आरोप है कि उन्होंने जब स्थिति बतानी चाही तो एक पुलिस कर्मी ने तमाचा मार दिया, बिना कुछ सुने ही। वह कहते हैं, 'जब मैंने संवैधानिक दायरे में पुलिस कार्रवाई का सामना करने बात कही तो पुलिस वाले आग बबूला हो गए और मुझे व संविधान को गालियाँ देते हुए पीटना शुरू कर दिया। जब मैंने बताया कि मैं एक वकील हूँ और ऐसे नहीं छोड़ूँगा तब वे रुके।' वह कहते हैं कि तब तक उनके कान से ख़ून निकलने लगा था और शरीर के दूसरे हिस्से में भी गंभीर चोटें आई थीं।

'द वायर' के अनुसार, दीपक बुंदेले कहते हैं कि उन्होंने हॉस्पिटल में इलाज कराया और मेडिको लीगल रिपोर्ट तैयार कराई। वह कहते हैं कि 24 मार्च को उन्होंने इसकी शिकायत ज़िले के एसपी डीएस भदौरिया और राज्य के डीजीपी विवेक जोहरी को भेजी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य मंत्री, राज्य के मानवाधिकार आयोग, मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश और सरकार के उच्चाधिकारियों से शिकायत की। 

दीपक कहते हैं कि उसी समय से पुलिस बार-बार केस वापस लेने का दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि उस घटना के लिए उच्चाधिकारियों ने यह तक कहा कि यदि वह केस वापस ले लेते हैं तो माफ़ी माँगने का स्टेटमेंट भी जारी कर दिया जाएगा।

लेकिन दीपक नहीं माने। इसके बाद 17 मई को कुछ पुलिस अधिकारी दीपक बुंदेले का बयान लेने के लिए घर पर आए। इसी दौरान दीपक ने कथित रूप से पुलिस कर्मियों के साथ हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। 'द वायर' ने ऑडियो को जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि इसमें दीपक बुंदेले और कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों की आवाज़ है। उस ऑडियो में कथित तौर पर पुलिस अधिकारी को कहते सुना जा सकता है कि कुछ कर्मचारियों की ग़लती से उन पर हमला हो गया जिन्होंने उनकी दाढ़ी की वजह से मुसलिम समझ लिया था। 

ऑडियो में क्या कहा गया है?

इस ऑडियो में कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों को यह कहते सुना जा सकता है, 'हम उन अधिकारियों की ओर से माफ़ी माँगते हैं। घटना के कारण हम वास्तव में शर्मिंदा हैं। यदि आप चाहें तो मैं उन अधिकारियों को ला सकता हूँ और उन्हें आपके लिए व्यक्तिगत रूप से माफ़ी मँगवा सकता हूँ।' 

एक पुलिस अधिकारी को तो यह कहते सुना जा सकता है, 'कृपया हमारे अनुरोध को मान जाइए; समझिए कि हम गाँधी के देश में रह रहे हैं; हम सभी गाँधी के बच्चे हैं... मेरे कम से कम 50 दोस्त आपकी जाति से हैं।'

ऑडियो में कहते सुना जा सकता है, 'वे सभी लोग शर्मिंदा हैं कि उन्होंने आपकी पहचान जाने बिना एक हिंदू भाई के साथ ऐसा कुछ किया।'

'हम आपके ख़िलाफ़ कोई दुश्मनी नहीं रखते हैं। जब भी कोई हिंदू-मुसलिम दंगा होता है, पुलिस हमेशा हिंदुओं का समर्थन करती है; मुसलमानों को भी यह पता है। लेकिन जो कुछ भी आपके साथ हुआ वह अज्ञानता के कारण हुआ। उसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।'

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

इस पर जब दीपक बुंदेले ने यह कहा कि उस दिन वहाँ कोई हिंदू-मुसलिम दंगा नहीं हुआ था और क्या उन्हें मुसलिम के रूप में ग़लत समझा गया और इसी कारण उन्हें पीटा गया तो कथित रूप से एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हाँ बिल्कुल। आपकी लंबी दाढ़ी थी। वह शख्स (दीपक को पीटने वाला पुलिस कर्मी) कट्टर हिंदू है... हिंदू-मुसलिम दंगों में जब भी किसी मुसलिम को गिरफ्तार किया जाता है, तो वह उन्हें बेरहमी से पीटता है, हमेशा।'

दीपक बुंदेले कहते हैं कि वह शिकायत वापस नहीं लेंगे। वह कहते हैं कि इस मामले में अभी भी एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है। इस पर अभी तक पुलिस की ओर से कोई सफ़ाई नहीं आई है। 'द वायर' ने लिखा है कि बेतुल एसपी से उनकी टिप्पणी माँगी गई है, लेकिन ख़बर प्रकाशित होने तक उनकी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें