loader

एमपी में भी कोरोना का कहर, होलिका दहन पर अड़े बीजेपी नेता

मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। पिछले 24 घंटों में भोपाल में 460 संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद पिछले मार्च से अब तक का भोपाल में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। उधर, इंदौर में भी पिछले 24 घंटों में 612 कोरोना पॉज़िटिव रोगी मिले हैं। इंदौर से ही कोविड-19 संक्रमण से आठ साल के बच्चे की मौत की ख़बर आयी है। इधर, भोपाल एम्स में आईसीयू बेड फुल हो गये हैं। 

एम्स भोपाल की अधीक्षक डॉक्टर मनीषा श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की कि अस्पताल में आईसीयू बेड फुल हैं। उन्होंने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘कोरोना रोगियों के लिये इस तरह के बेड लिमिटेड हैं। सभी भरे हुए हैं।’

ताज़ा ख़बरें

करीब 3 लाख लोग संक्रमित 

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2 हजार 91 नये संक्रमित मिले हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 84 हजार पार कर गया है। शुक्रवार को 9 नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3,937 हो गया है।

राज्य में 2,68,290 पीड़ित स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 12 हजार 38 एक्टिव केस अभी भी प्रदेश में बने हुए हैं। अब तक सबसे ज्यादा 951 मौतें इंदौर में दर्ज हुई हैं। जबकि भोपाल में मौतों का आंकड़ा 612 था।

चार और जिलों में लॉकडाउन

राज्य सरकार ने शुक्रवार देर शाम विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर शहरों के साथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में भी रविवार को लॉकडाउन का एलान कर दिया है। इससे पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल और छिंदवाड़ा और खरगोन में रविवार को लॉकडाउन किया जा चुका है। इस तरह अब 12 शहरों में इस रविवार को लॉकडाउन रहेगा। 

यह भी फ़ैसला हुआ है कि 30 मार्च से इंदौर और भोपाल शहर के सरकारी दफ्तरों में आधे ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। पहले की तरह रोटेशन सिस्टम लागू हो सकता है। जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक प्रकरण हैं, वहां होलिका दहन एवं शब-ए-बारात कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से ही होंगे।

विजयवर्गीय भड़के

इंदौर में सार्वजनिक तौर पर होलिका दहन पर रोक लगाई गई है। दहन वाले दिन रविवार है। रविवार को लॉकडाउन है। जिला प्रशासन के इस आदेश पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तीखा विरोध जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘ये बेहद आपत्तिजनक फ़ैसला है। प्रशासन को फ़ैसले पर पुनर्विचार करना चाहिये। इससे जनता की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।’

बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता ने कहा, ‘लाठी खानी पड़े या फिर जेल जाना पड़े, होलिका दहन किया जायेगा।’

भोपाल में हिन्दू उत्सव समिति ने होलिका दहन का समय बदला है। लॉकडाउन की वजह से सार्वजनिक तौर पर रविवार को होली नहीं जलाने का फ़ैसला हुआ है। सोमवार सुबह छह बजे लॉकडाउन अवधि समाप्त होने पर सवा छह बजे से होली जलाये जाने की अपील जारी की गई है। 

उधर, कोरोना से जिस बच्चे की मौत हुई है, वह झाबुआ के गोपाल कालोनी का निवासी था। उसकी तबियत 16 मार्च को बिगड़ी थी। उसे बुखार आया था। उल्टी-दस्त हो रहे थे। सर्दी-खांसी की भी शिकायत थी। 

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

परिजन उसे इंदौर ले आये। टी चौइथराम अस्पताल में 23 मार्च को उसे भर्ती किया गया। यहां बच्चे की कोरोना की जांच की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी। तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। 

झाबुआ ही नहीं, इंदौर जिले में भी पहली बार इतनी कम उम्र के किसी मरीज की कोरोना से मौत हुई है। इसके पहले 14 से 15 साल के बच्चों की कोरोना से मौतें दर्ज हुई हैं।

चौइथराम अस्पताल के डॉक्टर अमित भट्ट ने कहा, ‘बुधवार को बच्चे को निजी अस्पताल से हमारे यहां रेफर किया गया था। उसे बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन गुरुवार शाम को उसका निधन हो गया।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें