loader

महात्मा गाँधी की मजबूती, मोदी की मज़बूरी

यह समझना ज़रूरी है कि गोडसे ने बापू की हत्या किसी आवेश में नहीं, ठंडे दिमाग से, साज़िश रच कर की थी। साज़िश रचने वाली मानसिकता असल में भारतीय राष्ट्रवाद के विरुद्ध हिंदू राष्ट्रवाद या हिंदुत्व को स्थापित करने वाली मानसिकता थी। यह मानसिकता हमारे समाज में लगातार बनी रही है और मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, ज़ाहिर है कि इसके हौसले और भी बुलंद हुए हैं। इसीलिए तो साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान आते ही सीधे या घुमा-फिरा कर उसका समर्थन करने वाले बयानों की झड़ी लग गयी।
पुरुषोत्तम अग्रवाल
भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर मोदीजी की प्रतिक्रिया ने उनके आलोचकों ही नहीं, समर्थकों और भक्तों तक को चौंका दिया है। प्रज्ञा ठाकुर का बयान आते ही साफ़-साफ़ या घुमा-फिरा कर समर्थन में बयान केवल उन नेताओं के ही नहीं आए, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गयी बल्कि दो प्रोफ़ेसरों ने भी महीन ढंग से प्रज्ञा ठाकुर के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।
ताज़ा ख़बरें
एक प्रोफ़ेसर ने फरमाया कि हम सबमें गाँधी और गोडसे दोनों विद्यमान हैं, दूसरे ने कहा कि हत्या करके तो ठीक नहीं किया, लेकिन अपने ढंग का सच्चा देशभक्त वह (गोडसे) ज़रूर था। प्रोफ़ेसर साहब के मन में गोडसे ज़रूर विद्यमान होगा, लेकिन अपने मन की बात वह दूसरों पर क्यों थोप रहे हैं? अपने ढंग की देशभक्ति का दावा भी हर अपराधी कर ही सकता है। बीजेपी के कुछ नेताओं ने तो खुले तौर पर प्रज्ञा ठाकुर के बहाने गोडसे को जायज ठहरा दिया।

हिंदू राष्ट्रवाद को स्थापित करने की मानसिकता

यह समझना ज़रूरी है कि गोडसे ने बापू की हत्या किसी आवेश में नहीं, ठंडे दिमाग से, साज़िश रच कर की थी। साज़िश रचने वाली मानसिकता असल में भारतीय राष्ट्रवाद के विरुद्ध हिंदू राष्ट्रवाद या हिंदुत्व को स्थापित करने वाली मानसिकता थी। यह मानसिकता हमारे समाज में लगातार बनी रही है और मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, ज़ाहिर है कि इसके हौसले और भी बुलंद हुए हैं। इसीलिए तो साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान आते ही सीधे या घुमा-फिरा कर समर्थन करने वाले बयानों की झड़ी लग गयी। लेकिन दूसरी तरफ़ केवल राजनैतिक दलों और सिविल सोसायटी में ही नहीं, कॉरपोरेट जगत में भी बेचैनी देखी गयी। आनंद महिन्द्रा ने तो ट्विटर पर साफ़ लिख दिया कि महात्मा गाँधी की पावन स्मृति का अपमान हमें तालिबान बनाकर छोड़ेगा।
विचार से और ख़बरें
एक तरफ़ यह, दूसरी तरफ़ बंगाल में विद्यासागर की प्रतिमा पर राष्ट्रवादी जोश का उतरना, ये दोनों चीजें चुनावी माहौल में कुछ ज़्यादा ही भारी पड़ सकती हैं। इसीलिए प्रधानमंत्रीजी तिलमिलाए और उनके तिलमिलाने से भक्तगण सकपकाए। आईटी सेल के कर्ता-धर्ता के वे ट्वीट्स गायब हो गये जिनमें गोडसे का अध्ययन करने की सलाह दी जा रही थी, हत्या के पक्ष में केस लॉ याद दिलाये जा रहे थे।

मोदी सरकार के मंत्रीजी कहने लगे कि उनका हैंडल फिर से हैक हो गया था। मीडिया में विराजमान भक्तगण गद्-गद् होने की कोशिश करने लगे, यह भूल कर कि प्रधानमंत्रीजी को ऐसे बयानों से अगर सचमुच घिन आती होती तो वे उन लोगों को ट्विटर पर फ़ॉलो करने से बचते जिनके यहाँ ऐसी गंद भरी पड़ी है।

प्रज्ञा ठाकुर को सोच-समझ कर टिकट दिया गया था, वह भी यह जाँचने के लिए कि हिंदुत्व की स्वीकृति समाज में किस हद तक हो चुकी है। इसलिए उनके ख़िलाफ़ किसी गंभीर कार्रवाई की तो बात ही मत सोचिए।
बस इतना है कि प्रज्ञा ठाकुर को डाँट पड़ गयी, उन्होंने गाँधीजी के प्रति सम्मान जताने का नाटक कर दिया और बात ख़त्म हो गई। अब उनकी हार या जीत तय करेगी कि भारतीय राष्ट्रवाद के विरुद्ध हिंदुत्व किस हद तक कामयाबी पा सका है। चौदह साल पहले मैंने एक व्याख्यान दिया था, जिसमें कुछ लोगों द्वारा फैलाई गयी बेतुकी बात “मज़बूरी का नाम महात्मा गाँधी” के बरक्स बल देकर कहा गया था कि मज़बूरी का नहीं, “मजबूती का नाम महात्मा गाँधी।” यही मजबूती मोदी की मज़बूरी बन गयी कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर घिन आने का बयान दें, उन्हें मन से कभी माफ़ न कर पाने का दावा करें। मेरा बूथ सबसे मजबूत हो या न हो, गाँधीजी की तरफ़ से कहा जा सकता है, “मेरा भूत अब भी मजबूत।”
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पुरुषोत्तम अग्रवाल

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें