गुरुवार को आईपीएल 2021 के सातवें मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर जब राजस्थान रॉयल्स की टीम डेल्ही कैपिटल्स के ख़िलाफ़ उतरेगी, उसकी टीम में आतिशी बल्लेबाज बेन स्टोक्स नहीं होंगे। इतना ही नहीं, इसकी पूरी आशंका है कि स्टोक्स पूरे आईपीएल 2021 के लिए बाहर हो गए हों, यानी उनकी वापसी इस सीज़न नहीं होगी।
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स क्रिस गेल का कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए, उनकी उंगली टूट गई। यह बड़ा झटका इसलिए भी है कि गुरुवार को मैच वानखेड़े स्टेडियम पर होगा, जिसे बल्लेबाजों का पिच माना जाता है और जहां जीतने के लिए बड़े स्कोर की ज़रूरत होती है।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि वानखेड़े पर 180 रन बना कर भी कोई टीम जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हो सकती, उसे कम से कम 200 रन ठोंकने होंगे। ऐसे में बेन स्टोक्स की भूमिका प्रमुख होती। लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे 14वें सीज़न के लिए ही बाहर हो चुके हैं।
बेन की जगह कौन?
अब सवाल यह है कि बेन स्टोक्स की जगह कौन लेगा। बेन स्टोक्स के सबसे बड़े और सही विकल्प उनके ही देश के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स हो सकते हैं। एलेक्स हेल्स टी20 क्रिकेट में बहुत ही अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है।
एलेक्स हेल्स ने दुनिया की सबसे मुश्किल समझी जाने वाली लीग में से एक बिग बैश में 47 मैचों में 1,474 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनकी स्ट्राइक रेट 152 से ज्यादा रही है।
मार्टिन गप्टिल
एलेक्स हेल्स के अलावा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले मार्टिन गप्टिल को भी बेन स्टोक्स की जगह लाया जा सकता है। टी20 इंटरनेशनल में दो शतक ठोकने वाले गप्टिल की स्ट्राइक रेट 136 से ऊपर है।
वह बल्लेबाजी में बेहद आक्रामक हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल में कभी भरपूर मौका नहीं मिला, जिसका मलाल उन्हें भी होगा। वह ज़िम्मेदारी मिलने पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड के ही एक और सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे भी बेन स्टोक्स की जगह ले सकते हैं। कॉनवे ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 473 रन बनाए हैं। उनका औसत 59.17 है। उनकी स्ट्राइक रेट 151 से ऊपर है।
अपनी राय बतायें